Vivo T3 Ultra VS Realme GT 6T: कौन सा फोन किसपे भारी, देखें कंपैरिजन

Updated on 08-Nov-2024
HIGHLIGHTS

आज हम Vivo T3 Ultra और Realme GT 6T की तुलना करने वाले हैं।

दोनों स्मार्टफोन अपनी बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल परफॉर्मेंस और आकर्षक कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।

हम इन दोनों स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, बैटरी, कैमरा और कीमत के आधार पर तुलना करेंगे

आजकल स्मार्टफोन बाजार में विभिन्न कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, और Vivo T3 Ultra और Realme GT 6T इस प्रतिस्पर्धा का हिस्सा हैं। दोनों स्मार्टफोन अपनी बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल परफॉर्मेंस और आकर्षक कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इस लेख में हम इन दोनों स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, बैटरी, कैमरा और कीमत के आधार पर तुलना करेंगे, ताकि आप बेहतर फैसला ले सकें।

Vivo T3 Ultra VS Realme GT 6T: डिस्प्ले कंपैरिजन

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, यह 4500 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved ProXDR AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 8T LTPO पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। इसमें 6000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Jio के 70 दिन वाले प्लान, Airtel-Voda के महंगे प्लांस को दे रहे मात

Vivo T3 Ultra VS Realme GT 6T: परफॉरमेंस और बैटरी कंपैरिजन

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12GB तक की रैम के साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है, फोन में एक 80W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5500mAh के बैटरी मिलती है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में भी 12GB रैम और 512GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की SuperVOOC Fast Charging के साथ आती है।

Vivo T3 Ultra VS Realme GT 6T: कैमरा कंपैरिजन

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, यह एक OIS कैमरा है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, फोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉल आदि के लिए 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 600 कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का Sony IMX355 सेन्सर भी मिलता है। यह एक अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का Sony IMX615 फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Realme 14 Series: Realme 13 से ज्यादा महंगी? जानें लॉन्च डेट और कीमत

Vivo T3 Ultra VS Realme GT 6T: प्राइस कंपैरिजन

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन के इंडिया प्राइस 31,999 रुपये से शुरू होता है, इस फोन में अन्य कई मॉडल भी है, जो अलग अलग कीमत में आते हैं। Realme GT 6T स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 30,999 रुपये की कीमत में आता है।

Vivo T3 Ultra VS Realme GT 6T: निष्कर्ष

Vivo T3 Ultra और Realme GT 6T दोनों स्मार्टफोन अपनी-अपनी जगह पर बेहतरीन हैं। जहां Vivo T3 Ultra में शानदार AMOLED डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं, वहीं Realme GT 6T में 6000 निट्स ब्राइटनेस और 120W SuperVOOC चार्जिंग जैसी आकर्षक खासियतें हैं। कैमरा और स्टॉरिज के मामले में भी दोनों फोन एक दूसरे से कड़ी टक्कर देते हैं। कीमत के हिसाब से दोनों फोन में थोड़ा अंतर है, और यह पूरी तरह से आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है कि आपको किसकी सुविधाएं ज्यादा पसंद आती हैं।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 VS Realme GT 7 Pro: इंडिया लॉन्च से पहले देखें दोनों की टक्कर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :