Vivo ने कम कर दिए इन दो तगड़े फोन के दाम, खरीदने वालों की हो गई मौज, जबरदस्त कैमरा उड़ा देगा होश

Updated on 14-Jan-2025

Vivo ने पिछले साल मिड-रेंज सेगमेंट में T-Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. ये स्मार्टफोन्स पावरफुल परफॉरमेंस और इंप्रेसिव कैमरा फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर हुए थे. कुछ समय पहले कंपनी ने Vivo T3 Pro और T3 Ultra फोन को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने लॉन्च के कुछ महीनों बाद दोनों फोन की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है.

Vivo ने Vivo T3 Pro और T3 Ultra की नई कीमत के बारे में जानकारी दे दी है. इससे खरीदार अब इन फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यहां पर आपको दोनों फोन की नई और घटी हुई कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए दोनों फोन की उपलब्धता और नई कीमत पर एक-एक करके नजर डालते हैं.

Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra की कीमत और उपलब्धता

कंपनी के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, भारत में Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra की कीमतों में 2 हजार रुपये की कटौती की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo T3 Pro की कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 22,999 रुपये होगा. जबकि इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 24,999 रुपये खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Vivo T3 Ultra के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए बायर्स को 31,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट 33,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इन स्मार्टफोन को खरीदारी के लिए वीवो इंडिया ई-स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.

Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra के फीचर्स

Vivo T3 Ultra में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है. जबकि T3 Pro Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है. दोनों ही फोन 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. Vivo T3 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है. T3 Pro 6.77-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है.

Vivo T3 अल्ट्रा में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही फोन बजट कीमत में तगड़े परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. इस वजह से अगर आप इन फोन को लेने की सोच रहे हैं तो आप अभी कीमत कटौती का फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :