क्या आप एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट थोड़ा कम है? तो चिंता न करें, क्योंकि Amazon इस समय एक दमदार बजट 5G फोन पर एक अच्छी डील दे रहा है, जिससे आप उसे और भी सस्ते में घर ले जा सकेंगे। जिस फोन की हम यहाँ बात कर रहे हैं वह Vivo T3 Lite 5G है। आइए इस फोन की पूरी डील डिटेल में जानते हैं।
वीवो का यह स्मार्टफोन अपने 4G रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आमतौर पर 14,499 रुपए में आता है, लेकिन अभी के लिए यह 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 10,466 रुपए में लिस्टेड है। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ग्राहकों को HDFC, PNB और अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 1750 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। वहीं अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके भी आप 9,500 रुपए तक की बचत अलग से कर सकते हैं।
Vivo T3 Lite एक मोटे बिल्ड और बॉक्सी लुक के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसे एक रेक्टैंगुलर आइलैंड में रखा गया है। डिवाइस में ऊपर की तरफ स्पीकर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.56-इंच डिस्प्ले दी हुई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसके अलावा यह पानी के छींटों और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी ऑफर करता है। यह हैंडसेट 8.39mm मोटा है और इसका वज़न 185 ग्राम है।
Vivo T3 Lite 5G में सोनी लेंस वाला एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। यह कैमरा AI क्षमताओं से भी लैस है। इस डिवाइस में पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए एक 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी दिया है। फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का HD सेल्फ़ी कैमरा शामिल है।
इस वीवो स्मार्टफोन को चलाने वाली एक 5000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए Vivo T3 Lite मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर ऑफर करता है। यह चिपसेट बजट सेगमेंट के दूसरे कई स्मार्टफोन्स जैसे Realme Narzo N65 और Realme C65 5G को भी पॉवर देता है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में यह वीवो के फनटच ओएस 14 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।