108MP कैमरा वाले विवो T3 5G पर भारी भरकर छूट, 4 पॉइंट्स में जानें क्यूँ खरीदना चाहिए

108MP कैमरा वाले विवो T3 5G पर भारी भरकर छूट, 4 पॉइंट्स में जानें क्यूँ खरीदना चाहिए

क्या आप कम बजट में एक बढ़िया कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही एक स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। जिस स्मार्टफोन की हम यहाँ पर बात कर रहे हैं वह Vivo T3 5G है, जिसे आप अभी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन को Amazon से खरीदा जा सकता है, जहां आपको कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स मिलने वाले हैं। आइए आपको इस फोन के ऑफर्स और नई कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं।

विवो T3 5G डिस्काउंट

वैसे तो इस फोन की असली कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 22,999 रुपए है, लेकिन इस समय यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 20% फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस डील के दौरान आप इस विवो हैंडसेट को 18,298 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: घर के अंदर पॉल्यूशन को कैसे खत्म करता है एयर प्यूरीफायर? बारीकी से जान लें पूरी टेक्नोलॉजी

विवो T3 5G बैंक और एक्सचेंज ऑफर

इसके अलावा आप HDFC, IDFC और कुछ अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 1750 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इतना ही नहीं, अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर भी आपको 17,300 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका मिलेगा। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट पाने के लिए पुराने डिवाइस का मॉडल और कंडीशन अच्छे होने चाहियें।

अब आप सोच रहे होंगे कि विवो T3 5G को इस कीमत पर खरीदना सही रहेगा या नहीं, तो आइए आपको इस फोन के बारे में 4 ऐसी पैसा वसूल खासियतें बताते हैं, जिन्हें देखकर शायद आप इसे जरूर खरीदना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: YouTube से 1 लाख Views पर होती है कितनी कमाई, सुनकर सन्न रह जाएंगे आप, नहीं आएगा यकीन

विवो T3 5G की 4 बड़ी खूबियाँ

  1. डिस्प्ले: यह 5G स्मार्टफोन एक 6.58-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
  2. परफॉर्मेंस: यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है।
  3. कैमरा: फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 108MP Sony IMX882 OIS कैमरा और एक 2MP कैमरा है। फोन के फ्रन्ट पर 16MP कैमरा मिलता है।
  4. बैटरी: आखिर में फोन एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo