कम कीमत में Latest 5G Phones Vivo T2 Pro और OnePlus Nord CE 3 की भीड़न्त, किसके सिर होगा ताज? Tech News

Updated on 30-Sep-2023
HIGHLIGHTS

Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन को पहली सेल पर उपलब्ध कराया जा चुका है। Phone को Flipkart पर सेल किया गया था।

Vivo T2 pro 5G और OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।

Vivo T2 Pro 5G की कीमत 21999 रुपये के आसपास है, वहीं OnePlus Nord CE 3 5G को Amazon India पर 26999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है।

Vivo की ओर से अभी कुछ हफ्ते पहले ही T-Series के अपने एक स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को Vivo T2 Pro 5G के तौर पर लॉन्च किया गया। फोन की पहली सेल बीते कल यानि 29 October को हो चुकी है। फोन को शाम 7 बजे Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था।

आज हम आपके लिए Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ OnePlus Nord CE 3 5G (Is OnePlus Nord CE 5G is good for gaming or not?) की तुलना करने वाले हैं। OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन को इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। आइए जानते है प्राइस, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के आधार पर इन दोनों ही फोन्स में क्या क्या अंतर हैं। Which is best OnePlus Nord or Vivo?

यह भी पढ़ें: Great Indian Festival Sale बस कुछ दिन दूर, ये Top 5 Affordable Phones मिलेंगे और भी सस्ते

Vivo T2 Pro 5G VS OnePlus Nord CE 3: Display कैसी है?

दोनों ही स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है, यह डिस्प्ले 10-bit कलर्स और HDR10+ के सपोर्ट के साथ आते हैं। हालांकि इसके अलावा अगर हम Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन की बात करें तो यह एक Curved Display के साथ आने वाला फोन है लेकिन OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन में एक फ्लैट डिस्प्ले मिलती है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale की ऑफिशियल डेट का खुलासा, इस दिन होगी Discount की बारिश! Tech News

Vivo T2 Pro 5G VS OnePlus Nord CE 3: Performance कैसी है?

अगर Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन में मौजूद प्रोसेसर की बात करें to इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 128GB/256GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट है।

वहीं अगर OnePlus Nord CE 3 5G की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में भी एंड्रॉयड 13 Support मिलता है।

Vivo T2 Pro 5G VS OnePlus Nord CE 3: Camera कैसा है?

फोटोग्राफी के लिए Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा है, फोन में एक 2MP का अन्य लेंस भी है। यहाँ आपको बता देते है कि फोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

हालांकि OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इस फोन में भी एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Vivo T2 Pro 5G VS OnePlus Nord CE 3: Battery कैसी है?

Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की फ्लैशचार्ज क्षमता से लैस है। इतना ही नहीं, OnePlus Nord CE 3 5G में एक 5000mAh की बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Phones September 2023: Samsung, Vivo, Google अगले महीने ला रहे ये चमचमाते फोन्स, देखें लिस्ट | Tech News

Vivo T2 Pro 5G VS OnePlus Nord CE 3: प्राइस और उपलब्धता

Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन को पहली दफा सेल के लिए बीते कल यानि 29 October को सेल के लिए लाया जा चुका है। फोन को Flipkart पर सेल किया गया था। हालांकि फोन को Vivo Store से भी खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट भी दिया गया था।

इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन की शुरुआती कीमत 23999 रुपये के आपस है। इसपर ICICI Bank और Kotak Bank के अलावा Axis Bank Credit Card से लेनदेन करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया गया।

यह भी पढ़ें: 22 हजार mAh की बैटरी के साथ आता है ये तोडू फोन, मजबूती ऐसी जो हथोड़े से भी न टूटे | Tech News

हालांकि इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 5G (Why is OnePlus Nord CE 5G so cheap?) स्मार्टफोन को Amazon India पर 26999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि आपको ICICI Bank और Kotak Bank Cards पर 1000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट दियाजा रहा है।

Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :