Vivo T2 Pro 5G के मेन स्पेक्स Leaked, जानें क्या होगा Price in India | Tech News
Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था।
अब कंपनी कथित तौर पर इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो 'Pro' वेरिएंट हो सकता है।
टिप्सटर के मुताबिक Vivo T2 Pro 5G को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।
Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी कथित तौर पर इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह एक नया 'Pro' वेरिएंट हो सकता है। रिपोर्ट में कथित स्मार्टफोन Vivo T2 Pro को पॉवर देने वाले चिपसेट का भी संकेत दिया गया है। याद दिला दें कि Vivo T2 5G स्नैपड्रैगन 695 5G SoC से लैस आता है, वहीं Vivo T2x 5G को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है।
Vivo is gearing up to launch T2 Pro 5G soon.
Comes with the MediaTek Dimensity 7200 SoC, fast charging, two memory configs and much more.
Will be a Flipkart exclusive product this time
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) September 8, 2023
टिप्सटर Yogesh Brar के जरिए आई एक रिपोर्ट से सुझाव मिला है कि Vivo अपनी T2 series में एक नए 'Pro' वेरिएंट पर काम कर रहा है। दावा किया गया है कि नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस होगा जिसका मतलब है कि इसमें थोड़ा बेहतर हार्डवेयर मिलेगा। यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है और दो मेमोरी कन्फ़िगरेशन्स में उपलब्ध हो सकता है। टिप्सटर के मुताबिक Vivo T2 Pro 5G को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 23,999 रुपए होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन ने बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu पर 6,00,000 का स्कोर हासिल किया है। यह भी जानकारी मिली है कि इस फोन के दो कन्फ़िगरेशन वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकते हैं। कंपनी ने न तो इस स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि की है, और न ही अभी तक इसके किसी स्पेसिफिकेशन्स को टीज़ किया है।
Vivo T2 series में Pro वेरिएंट इसका लेटेस्ट एडिशन होगा जिसमें Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G पहले से ही शामिल हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 13-आधारित FunTouch OS 13 पर काम करते हैं। बता दें कि T2 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि T2x 5G का बेस वेरिएंट 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है। इन हैंडसेट्स की सेल भारत में फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हुई थी।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile