64MP OIS कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T2 Pro 5G, First Sale में करें हजारों की बचत | Tech News

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Vivo T2 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आया है।

इच्छुक ग्राहक 29 सितंबर से इस फोन को खरीद सकते हैं।

Vivo T2 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आया है। इस कीमत पर आपको इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का 5G प्रोसेसर, OIS कैमरा, 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और बहुत कुछ जबरदस्त मिलने वाला है। आइए देखते हैं आपको T2 Pro 5G को क्यों खरीदना चाहिए और इसमें कौन-से खास स्पेक्स और फीचर दिए गए हैं। साथ ही हम आपको नए स्मार्टफोन की कीमत और पहली सेल की डिटेल्स भी बताने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Honor ने लॉन्च किया 19GB RAM वाला X40 GT Racing Edition स्मार्टफोन, कम दाम में तगड़े फीचर | Tech News

Vivo T2 Pro 5G: Price in India, Sale Details

Vivo T2 Pro 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB वर्जन भारत में 24,999 रुपए में आया है। इच्छुक ग्राहक 29 सितंबर से इस फोन को खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। 

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Vivo T2 Pro 5G को खरीदने के लिए ICICI और Axis Bank कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 2000 रुपए का फ्लैट इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा आप 1000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। 

Vivo T2 Pro 5G: Specifications

Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन 6.78-इंच FHD+ 3D कर्व्ड 10-बिट AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की थिकनेस 7.36mm और वज़न 175 ग्राम है। हैंडसेट में एक ऑक्टा-कोर 4nm डायमेंसिटी 7200 चिप दिया गया है जिसने लगभग 7 लाख AnTuTu स्कोर हासिल किए हैं। चिपसेट को 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है जिसके अलावा 8GB तक रैम को बढ़ाया भी जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Jio AirFiber को लेकर आपके दिमाग में भी खुजली कर रहे हैं ये 5 सवाल? यहाँ जाने लें इनके जवाब | Tech News

यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित Vivo के Funtouch OS 13 पर चलता है। इसमें 4600mAh बैटरी दी गई है जो 66W फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 22 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है। ऑप्टिक्स के लिए हैंडसेट के बैक पर औरा लाइट के साथ 64MP OIS मेन लेंस और 2MP सेकंडरी सेंसर मिल रहा है। वहीं फ्रन्ट पर 16MP सेल्फ़ी शूटर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में Wi-Fi 5GHz, ब्लूटूथ 5.3 और चार्जिंग/डेटा ट्रांसफ़र के लिए USB टाइप-C पोर्ट शामिल है। इसके अलावा यह एक IP52-रेटेड स्मार्टफोन है जिसे सिक्योरिटी के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :