Vivo T2 Pro 5G भारत में 22 सितंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और हमें इसके डिजाइन का संकेत भी मिल चुका है। अब, हाल ही में इसे गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है जिससे न केवल इसके परफॉरमेंस स्कोर पता चले हैं, बल्कि कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। तो आइए उन्हें देखते हैं।
Vivo T2 Pro को गीकबेंच पर V2321 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस हैंडसेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1161 स्कोर और मल्टी-कोर परफॉरमेंस में 2625 स्कोर हासिल किए। स्कोर्स के अलावा हमें पता चला कि यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। लिस्टिंग में प्रोसेसर की डिटेल्स से ऐसा लग रहा है कि यह एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेटी है जिसे 8GB रैम का साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Moto Edge 40 Neo की भारत में इस दिन है Launching, 50MP Awesome कैमरा बना देगा दीवाना | Tech News
Vivo T2 Pro मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट के साथ आ सकता है जिसे 6 कोर 2GHz क्लॉक स्पीड पर चलते हैं और 2 कोर 2.80GHz क्लॉक स्पीड पर चलते हैं। सुनने में यह भी आया है कि इस हैंडसेट ने AnTuTu बेंचमार्क में 6,00,000 स्कोर हासिल किए हैं। वीवो इस फोन को 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ ला सकता है।
हालांकि, रेगुलर Vivo T2 स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, लेकिन Pro मॉडल 120Hz स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। इसकी स्क्रीन के बीच में पंच-होल दिया गया है। माना जा रहा है कि इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64MP मेन कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: अगले हफ्ते Entry लेंगे ये ताबड़तोड़ Smartphones, देखें लिस्ट | Tech News
Vivo T2 Pro की फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट और X पर आधिकारिक टीजर्स से हमें इस डिवाइस का डिजाइन पता चल गया है। इसे गोल्ड कलर में टीज़ किया गया है जिसमें थोड़ी कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पर मैट फिनिश है। पीछे की तरफ एक स्क्वायर आइलैंड में दो बड़े कैमरा रिंग्स दिए गए हैं। लॉन्च के बाद हमें इसके और कलर ऑप्शंस भी देखने को मिल सकते हैं।