Vivo अपने T2 फोन को इस कीमत में करेगा लॉन्च, लीक हुई ये जानकारी

Vivo अपने T2 फोन को इस कीमत में करेगा लॉन्च, लीक हुई ये जानकारी
HIGHLIGHTS

Vivo T2 के बारे में सामने आई ये जानकारी

इन स्पेक्स के साथ आएगा Vivo T2

जानिए क्या कीमत होगी Vivo T2 की

विवो जल्द ही अपने T सीरीज के नए स्मार्टफोन T2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. Vivo का यह मई में लॉन्च होने वाला था लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारन चीन में अब फोन को जून में लॉन्च किया जाएगा. 6 जून को Vivo T2 को चीन में पेश किए जाने की ख़बरें आ रही हैं. लॉन्च से पहले Vivo T2 के कई स्पेक्स और डिज़ाइन देखे गए हैं. आगामी T2 फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

Vivo T2 सीरीज भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च की जा सकती है. चलिए जानते हैं अब तक मिली फोन की डिटेल के बारे में…  

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 12 Play Review: देखें मात्र 8,499 रुपये की कीमत वाला ये फोन कैसा रहेगा आपके लिए 

Vivo T2 को 6 जून को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है. विवो का यह स्मार्टफोन आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा चुका है. फोन के कुछ स्पेक्स लीक हो चुके हैं.  Nashville Chatter की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि TENAA की वेबसाइट पर भी Vivo T2 को देखा गया है. लिस्टिंग से स्मार्टफोन की कीमत की भी जानकारी सामने आई है. विवो के इस फोन को तीन विकल्पों में पेश किया जाएगा. 

Vivo T2 Specs

डिवाइस को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा जिसकी कीमत CNY 2199 (करीब 25,600 रुपये) होगी. इसी तरह 8GB + 256GB वेरिएंट को CNY 2,499 (करीब 29,000 रुपये) में पेश किया जाएगा. इसके अलावा, तीसरे वेरिएंट में 12GB + 256GB स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत CNY 2,699 (करीब 31,300 रुपये) होगी.

Vivo T2 के फीचर और स्पेक्स (अनुमानित)

Vivo T2 स्मार्टफोन में आपको एक 6.62-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इतना ही नहीं, यह एक FHD+  रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है। फोन में आपको सेल्फ़ी आदि के लिए एक पंच-होल कट-आउट भी मिल रहा है। यह एक 16MP का कैमरा है। 

यह भी पढ़ें: Flipkart Electronics Sale, Blaupunkt Smart T.V पर कुछ रोमांचक ऑफर्स के साथ हुई शुरू

इतना ही नहीं आपको बता देते है कि इस फोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है। फोन में एक 8GB/12GB रैम का ऑप्शन मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 128GB/256GB स्टॉरिज दिया गया है। फोन में आपको एक 4700mAh की बैटरी मिल रही है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में आपको एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट मिल रहा है, इस फोन में आपको OriginOS मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo