Flipkart ने ऑफिशियली Vivo T2 5G series के कैमरा वेरिएंट का खुलासा किया
Vivo T2 5G series में ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलेगा
Vivo T2 सीरीज में 64MP का मुख्य कैमरा मिलेगा
Vivo भारतीय बाजार में अपनी Vivo T2 series को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी Vivo T2 series के तहत Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को 11 अप्रैल को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले MySmartPrice के हवाले से Vivo T2 series के रैम, स्टॉरिज और कैमरा आदि की जानकारी सामने आई थी। अब ऑनलाइन रीटेलर Flipkart ने ऑफिशियली Vivo T2 5G series के कैमरा वेरिएंट का खुलासा किया है।
Flipkart के मुताबिक, Vivo T2 5G series में ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलेगा। Vivo T2 सीरीज में 64MP का मुख्य कैमरा मिलेगा जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आएगा। कैमरा को 2MP बोकेह कैमरा का साथ दिया जाएगा। अभी यह साफ नहीं है कि सीरीज के दोनों फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएंगे या केवल एक। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, Vivo T2 5G में AMOLED डिस्प्ले और 1300 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz होगी और इसे फुल HD+ रेज़ोल्यूशन दिया जाएगा।
Vivo T2 5G को इससे पहले गूगल प्ले कंसोल पर देखा जा चुका है। लिस्टिंग से खुलासा हुअ है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस होगा और एंड्रॉइड 13 पर आधारित Funtouch OS 13 पर काम करेगा। हैंडसेट को दो रैम वेरिएंट में भारत लाया जा सकता है। बेस Vivo T2 मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलने की उम्मीद है जबकि टॉप-एंड मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलने की संभावना है।
जहां तक Vivo T2x 5G की बात करें तो, हैंडसेट डायमेंसिटी 700 SoC से लैस होगा। T2x 5G में फुल HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी जो 440 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगी। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 OS पर काम करेगा।