T2 में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा जबकि T2x में डाइमेंसिटी 700 मिलेगा
अपकमिंग T2 series के स्मार्टफोंस की कीमत 20,000 रुपये के अंदर होगी
Vivo T2 series का लॉन्च जल्द होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo भारत में मिड-अप्रैल के तहत दो T2 ब्रांड के फोंस पेश करेगा। अब दोनों अपकमिंग फोंस Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को गूगल सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट पर देखा गया है। ऐसा लगता है कि आगामी T2 सीरीज के फोंस को भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा।
Vivo T2 5G और T2x 5G को गूगल सपोर्टेड डिवाइस पर देखा गया है जहां फोंस को V2222 और V2225 मॉडल नंबर दिए जाएंगे। T2 और T2x को फरवरी और मार्च में प्ले कंसोल पर देखा गया है जिससे स्पेक्स का पता चलता है।
प्ले कंसोल पर Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को कई कॉमन स्पेक्स के साथ देखा गया है जिसमें फूल HD+ डिस्प्ले, 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलता है और इसे एंड्रॉइड 13 OS पर पेश किया गया है। T2 में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा जबकि T2x में डाइमेंसिटी 700 मिलेगा।
अपकमिंग T2 series के स्मार्टफोंस की कीमत 20,000 रुपये के अंदर होगी। T2 series के एक स्मार्टफोन को किफायती 5G फोन के तौर पर पेश किया जाएगा। अपकमिंग T2 series के फोंस को Flipkart पर सेल किया जाएगा। Vivo आने वाले दिनों में T2 सीरीज के पहले टीज़र पेश कर सकता है।
Vivo के सब-ब्रांड Z7x 5G को अप्रैल में भारत में लॉन्च की जाने की उम्मीद है। 3 अप्रैल को कंपनी इंडोनशिया में iQOO Z7 5G (चीन एडीशन) और iQOO Z7x 5G को पेश करेगी।