Vivo T1x भारत में इस दिन होगा लॉन्च, सेल और फोन के बारे में अब तक मिली ये जानकारी
Flipkart पर सेल किया जाएगा Vivo T1x
Vivo T1x को 20 जुलाई को भारत में किया जाएगा लॉन्च
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित होगा Vivo T1x
Vivo भारत में अपना नया स्मार्टफोन T1x लॉन्च करने वाला है। अब कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी पुष्टि की है। डिवाइस के लिए माइक्रो साइट भी लाइव की गई है जिससे प्रोसेसर की जानकारी और आधिकारी लॉन्च डेट सामने आई है।
वेबसाइट के मुताबिक, स्मार्टफोन को 20 जुलाई को लॉन्च किया जाना है और इसकी सेल Flipkart व Vivo के आधिकारिक पार्टनर के जरिए शुरू होगी। वेबसाइट के मुताबिक, हैंडसेट ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 2.4Ghz के साथ पेयर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सूर्या रोशनी ने दिवाली सीजन की तैयारी में लाइटिंग सीरीज की नई रेंज पेश की
स्मार्टफोन को पिछले साल अक्तूबर में चीन में लॉन्च किया गया था और उम्मीद की जा रही है कि यही वेरिएंट भारत में भी पेश किया जाएगा।
विवो टी1एक्स के चीनी वेरिएंट की बात करें तो डिवाइस में 6.58 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 900SoC द्वारा संचालित है और इसे 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Honor X40i हुआ लॉन्च, बेहद तगड़े हैं फीचर, जानें क्या है कीमत
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है और इसे 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेन्सर का साथ मिल रहा है। डिवाइस के फ्रन्ट पर एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M13 Series हुई लॉन्च, 11,999 रुपये से कीमत शुरू, Xiaomi-Realme के फोन्स से होगा मुकाबला
Vivo T1x में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, फेस अनलॉक आदि शामिल है।