Vivo का 5G फोन अब एक नए कलर में हो गया है लॉन्च, देखें क्या है फीचर्स और स्पेक्स

Vivo का 5G फोन अब एक नए कलर में हो गया है लॉन्च, देखें क्या है फीचर्स और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

नए कलर में लॉन्च हुआ Vivo T1 5G

Vivo T1 5G के नए वेरिएन्ट के स्पेक्स हैं रेगुलर वेरिएन्ट के समान

Vivo T1 5G अब सिल्की व्हाइट पेंट जॉब में उपलब्ध है

Vivo ने भारत में अपने T1 5G के नए कलर वेरिएन्ट की घोषणा कर दी है। डिवाइस को इस साल फरवरी में स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो फैंटेसी रंगों में लॉन्च किया गया था। Vivo T1 5G अब सिल्की व्हाइट पेंट जॉब में उपलब्ध है। चलिए जानते हैं Vivo T1 5G के बारे में…

यह भी पढ़ें: Jio का धमाका रिचार्ज, अनलिमिटेड कॉल और एक साल तक मिलता रहेगा डेटा, देखें कीमत

Vivo T1 5G को स्पेशल फेस्टिव एडिशन यानी सिल्की व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के स्पेक्स रेगुलर फोन के समान हैं। वीवो (Vivo) टी1 (T1) 5जी (5G) में 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी दिया जा रहा है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। हालांकि सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट में सुपर नाइट मोड और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट मोड फीचर भी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus की बंपर दिवाली सेल, स्मार्ट टीवी-स्मार्टफोन पर मिलेंगे ताबड़तोड़ ऑफर

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए आपको 5जी (5G), 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी ओटीजी जैसे विकल्प मिलेंगे। ओएस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर काम करता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo