6500mAh की जम्बो बैटरी और 50MP के चार दमदार कैमरा के साथ विवो के नए नवेले फोन लॉन्च, हिला कर रख देगा इनका सस्ता प्राइस

6500mAh की जम्बो बैटरी और 50MP के चार दमदार कैमरा के साथ विवो के नए नवेले फोन लॉन्च, हिला कर रख देगा इनका सस्ता प्राइस
HIGHLIGHTS

Vivo S20 Series को लॉन्च कर दिया गया है।

Vivo S20 स्मार्टफोन में एक 6500mAh की बैटरी और S20 Pro में 5500mAh की बैटरी मिलती है।

विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो स्मार्टफोन्स में दमदार कैमरा सेटअप भी मिलता है।

Vivo ने अपने नए विवो फोन्स यानि Vivo S20 और Vivo S20 Pro को लॉन्च कर दिया है, इन दोनों ही फोन्स को कंपनी ने चीन के बाजार में लॉन्च किया है। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह Vivo S19 सीरीज की पीढ़ी के ही नए फोन्स हैं। इस सीरीज में काफी बदलाव के साथ कंपनी ने अपने विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो को लॉन्च किया है। आइए जानते है कि दोनों विवो फोन्स का प्राइस क्या है और किन स्पेक्स और फीचर पर इन Vivo Phones को लॉन्च किया गया है।

Vivo S20 और Vivo S20 Pro का प्राइस और उपलब्धता

Vivo S20 और Vivo S20 Pro स्मार्टफोन्स को 16GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज पर लॉन्च किया गया है। आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स को Phoenix Feather Gold और Lose Smoke Ink कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा आपको बताया देते है कि Pro वैरिएन्ट में आपको एक अन्य मॉडल Purple Air Shade भी मिलता है। प्राइस की बात करते हैं तो पता चलता है कि इन्हें चीन के मुताबिक किफायती दाम में यानि सस्ते में ही लॉन्च किया गया है।

विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत CNY 2,299 यानि लगभग 26,790 रुपये के आसपास है। हालांकि यह प्राइस CNY 3,399 यानि लगभग 39,600 रुपये तक जाता है। आइए अब दोनों ही वैरिएन्ट की कीमत अलग अलग जानते हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Watch Today: पहली फुरसत में देख डालें ये वाली वेब सीरीज, देखने से पहले कर लें ये काम

Vivo S20 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 2,299 CNY यानि लगभग 26,790 रुपये में लॉन्च किया गया है, इसी विवो फोन के अन्य वैरिएन्ट को कंपनी ने 12GB रैम और 256GB मॉडल में 2,599 CNY यानि 30,280 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको CNY 2,799 रुपये में मिलने वाला है। इसे आप 32,610 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vivo S20 Pro को देखते हैं तो इस फोन को आप 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 3,399 CNY यानि लगभग 39,600 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि फोन का 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको CNY 3,799 यानि लगभग 44,260 रुपये में मिलने वाला है। हालांकि, इतना ही नहीं, विवो एस20 प्रो का 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल, आपको CNY 3,999 यानि लगभग 46,590 रुपये में मिलने वाला है।

अगर इंडिया में इस सीरीज को लॉन्च किया जाता है तो इसकी सीधी टक्कर Vivo V40 Series से होने वाली है। असल में विवो वी40 सीरीज भी इसी प्राइस में आती है। आइए अब विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो के स्पेक्स और फीचर आदि पर नजर डालते हैं।

विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो के स्पेक्स और फीचर

Display को देखते हैं तो दोनों ही विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। ब्राइटनेस को देखते हैं तो पता चलता है कि दोनों ही फोन्स में 5000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। दोनों ही फोन्स में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा कैमरा को देखते हैं तो Vivo S20 में एक डुअल कैमरा सेटअप दिखाई देता है। इस फोन में एक 50MP का मेन और एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिल रहा है।

इसके अलावा दूसरे ओर Vivo S20 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony IMX921 सेन्सर मिलता है। फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है। विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो स्मार्टफोन्स में अलग अलग प्रोसेसर मौजूद हैं, पहले फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा S20 प्रो विवो फोन में आपको एक MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया जा रहा है। यहाँ आपको बात देते है कि Vivo S20 स्मार्टफोन में एक 6500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। हालांकि Vivo S20 Pro स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 90W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। विवो एस20 और विवो एस 20 प्रो फोन्स को कंपनी ने एंड्रॉयड 15 पर आधारित OriginOS 5 पर पेश किया है।

यह भी पढ़ें: अरे वाह! खूब इस्तेमाल करो ये वाला फोन पसंद न आए तो कर दो वापिस? Amazon ऑफर के कायल हुए लोग, बोले जे हुई कुछ बात!

इमेज साभार:

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo