Vivo S17 को 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया

Vivo S17 को 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया
HIGHLIGHTS

Vivo S17 को V2283A मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया

Vivo S17 डिवाइस को 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लाया जाएगा

Vivo S17 स्नैपड्रैगन SM7325 से लैस होगा

2022 के आखिर में Vivo ने S16 सीरीज के प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन को पेश किया था। अब ब्रांड अपना अगला फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीरीज में पिछले साल की तरह Vivo S17e, S17, और S17 Pro फोंस आएंगे। लॉन्च से पहले S17e को गीकबेंच पर देखा गया है। Vivo S17 को 3C सर्टिफिकेशन पर फास्ट चार्जिंग स्पेसिफिकेशंस के साथ देखा गया है। 

Vivo S17 को मिलेगी बेहतर चार्जिंग

Vivo S17 को V2283A मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है और इसके साथ ही इसके चार्जर मॉडल नंबर V8037L0A0-CN, V8037L0B0-CN, या V8037L0D0-CN का पता चला है। लिस्टिंग से पुष्टि हुई है कि चार्जर 10W (5V/2A), 18W (9V/2A), और 80W (11V/7.3A) आउटपुट ऑफर करेगा जिससे पता चलता है कि डिवाइस को 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लाया जाएगा। Vivo S16 को 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। 

vivo s16

Vivo S17 स्पेक्स 

पिछले लीक की मानें तो Vivo S17 स्नैपड्रैगन SM7325 से लैस होगा और इसे स्नैपड्रैगन 778G या स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट का साथ दिया जाएगा। 

डिवाइस में 1.5K OLED 120Hz डिस्प्ले मिलेगी। रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आएगा और इसे 12 मेगापिक्सल IMX663 टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। 

स्मार्टफोन को 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo