Vivo S15e को चीन में पेश कर दिया गया है। यह नया स्मार्टफोन (new smartphone) एक 5जी मिड-रेंज डिवाइस है जो 5nm चिपसेट, 90Hz AMOLED डिस्प्ले और सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कीमत की बात करें तो Vivo S15e के 8GB/128GB वेरिएंट को CNY 1,999 (लगभग Rs 23,400) में पेश किया गया है। फोन के 8GB/256GB और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग Rs 25,900) और CNY 2,499 (लगभग Rs 29,250) है। अभी यह सामने नहीं आया है कि फोन को चीन के अलावा अन्य बाज़ारों में पेश किया जाएगा या नहीं।
Vivo S15e की स्पेसिफिकेशन
Vivo S15e 5nm एक्सिनोस 1080 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR4x रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और यह HDR सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo S15e में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 50 MP का f/1.8 सेन्सर मिल रहा है। अन्य दो कैमरा में 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो यूनिट शामिल है। सेल्फ़ी के लिए फोन के फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट में 4,700 mAh की बैटरी मिल रही है जो 66W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह एंडरोइड 11 पर आधारित OriginOS पर काम करता है। डिवाइस को राइम गोल्ड, आइस क्रिस्टल ब्लू और फ्लुरोइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।