(विवो) Vivo 22 दिसंबर को अपने Vivo S12 और S12 Pro स्मार्टफोंस चीन में लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने S12 series के डिज़ाइन को विडियो में दिखाया है जिससे इसके कलर वेरिएंट का भी पता चला है। इसी बीच चीन से एक टिप्सटर ने S12 Pro के मुख्य स्पेक्स भी साझा किए हैं।
यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट वाला Motorola Edge S30 5G भी हुआ है Edge X30 के साथ लॉन्च
S12 series गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंगों में आएगी। S12 और S12 Pro को वाइड नौच दिया जा सकता है जिसमें ड्यूल फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद होगा। वनीला मॉडल फ्लैट स्क्रीन के साथ आ सकता है जबकि प्रो मॉडल को कर्व एज डिस्प्ले दी जाएगी। दोनों मॉडल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएंगे।
चीन के टिप्सटर के मुताबिक, Vivo S12 Pro में 6.5 इंच की OLED स्क्रीन कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगी और इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस एंडरोइड 12 पर आधारित OriginOS Ocean UI पर काम करेगा।
फोन के फ्रंट पर 50MP Samsung JN1 फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसे 8MP Hynix Hi846 अल्ट्रावाइड लेंस के साथ पेयर किया जाएगा। रियर कैमरा में 108MP Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो OIS सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें 8MP OmniVision OV8856 अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP B&W लेंस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Netflix ने घटा दिए हैं दाम, लेकिन अगर फ्री में चाहिए तो अभी कर लें ये काम
Vivo S12 Pro में Dimensity 1200 चिपसेट मिल सकता है और यह 12GB LPDDR4x रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 4,300mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, डिवाइस गोरिला ग्लास फ्रंट, 6-सीरीज़ एल्युमिनियम एलोय ग्राम, रोटर मोटर और NFC ऑफर करेगा। S12 Pro को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जाएगा और इसकी कीमत 3,499 Yuan (~$549) हो सकती है।