Vivo S1 Pro भारत में जल्द ही सकता है लॉन्च, कलर ऑप्शन हुए लीक

Updated on 22-Nov-2019
HIGHLIGHTS

Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है, आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन के लॉन्च से पहले ही आप इसके कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी ले सकते हैं

क्योंकि इसके कलर ऑप्शन लीक हुए हैं, इस मोबाइल फोन को Blue, Black और White रंगों में लॉन्च किया जाने वाला है

Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, अभी इस मोबाइल फोन को कुछ समय पहले ही फिलीपींस के बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। अब ऐसा भी सामने आ रहा है कि Vivo S1 Pro मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में NFC सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा इसे तीन अलग अलग रंगों में लॉन्च किया जाने वाला है। इस मोबाइल फोन की कुछ स्पेक्स और डिटेल्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को स्नेपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम मिलने वाली है। 

इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है, साथ ही फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। मोबाइल फोन में आपको एक डायमंड शेप्ड क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक वाटर-ड्राप नौच डिजाईन, और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है। फोन के बैक पर आपको ग्रेडिएंट बेक पैनल फिनिश भी मिलने वाली है। 

आपको बता देते हैं कि IShan Agarwal की ओर से ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को यानी Vivo S1 Pro को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को अलग अलग तीन रंगों में भारतीय बाजार में लाया जा सकता है, इस मोबाइल फोन को ब्लू, ब्लैक अरु वाइट रंगों में लॉन्च किये जाने की बात सामने आ रही है। हालाँकि फिलीपींस में इस मोबाइल फोन को मात्र दो रंगों में ही लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इस रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको NFC की सपोर्ट भी मिलने वाली है। 

https://twitter.com/ishanagarwal24/status/1197430128965324800?ref_src=twsrc%5Etfw

Vivo S1 Pro के ग्लोबल स्पेक्स

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo S1 Pro को 6.3 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका रेज़ोल्यूशन FHD+ है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 SoC से लैस है जो ओक्टा कोर CPU है और इसे एड्रेनो 612 GPU के साथ पेयर किया गया है।

डिवाइस में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। जहां तक कैमरा की बात है डिवाइस के बैक पर 48+8+5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Vivo S1 Pro को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है और कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस VoLTE 4G कैपेबल डुअल नेनो-सिम स्लॉट, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS, USB, टाइप-C और 3.5mm ऑडियो सॉकेट ऑफर करता है। स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है जिसे 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9 पर काम करता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :