6GB रैम से लैस विवो के नए फोंस
Vivo ने हाल ही में भारत में कई स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं जो 6GB रैम के साथ आते हैं। कम्पनी इस तरह के कदम उठा कर यूज़र्स को बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करने का प्रयास कर रही है। आज हम विवो के उन फोंस के बारे में बात कर रहे हैं जो 6GB रैम से लैस हैं।
Vivo Z1 Pro
स्पेक्स की बात करें तो विवो Z1 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है और इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, साथ ही डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड विकल्प भी मिल रहा है। गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 616 GPU मिल रहा है।
Vivo Z1 Pro को स्नैपड्रैगन X15 मॉडेम के साथ पेश किया गया है जो 800Mbps डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है, यह याद रखें कि इस स्पीड का कोई कनेक्शन इन्टरनेट स्पीड से नहीं रहेगा यह केवल बेहतर कनेक्टीविटी के लिए है। Vivo Z1 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,990 रुपये में लाया गया है। इसके अलवा टॉप वैरिएंट की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है और इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है।
Vivo V15 Pro
Vivo V15 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.39-इंच की एक Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 चिपसेट मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालाँकि इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी मिल रही है, जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
Vivo V15
Vivo V15 की बात करें तो Vivo V15 में MediaTek Helio P70 octa-core chipset के साथ Mali-G72 MP3 GPU, 6GB RAM और 64GB स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में 12MP+8MP+5MP का कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo V9 Pro
अगर हम Vivo V9 Pro के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 6.1-इंच की सुपर AMOLED Notch डिस्प्ले मिल रही है। इसमें आपको एक AI आधारित ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 के साथ लॉन्च किया गया है, विवो के नए मोबाइल फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा Vivo के नए स्मार्टफोन में आपको क्विक चार्ज 3.0 के साथ एक 3,260mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
Vivo V11
विवो V11 में 6.3 इंच की IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। V11 प्रो और V11 में मुख्य अंतर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का है। Vivo V11 को मीडियाटेक हेलियो P60 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। V11 में 16MP+5MP का रियर कैमरा दिया गया है और यह 25MP के सेल्फी शूटर के साथ आता है। कैमरा ऐप में अल्ट्रा, HD, PPT, प्रोफेशनल, स्लो, टाइम-लेप्स फोटोग्राफी, कैमरा फ़िल्टर, लाइव, AI बोकेह, AI सेल्फी लाइटिंग, AI बैकलाइट HDR, AI लो-लाइट मोड, AI फेस ब्यूटी, AI फेस शेपिंग, पैनोरमा, पाम कैप्चर, जेंडर डिटेक्शन, रेटिना फ़्लैश, AR स्टीकर्स, AR सीन रेकोग्निशन, AR पोर्ट्रेट फ्रेमिंग, विडियो फेस ब्यूटी और गूगल लेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Vivo V11 Pro
Vivo V11 Pro स्मार्टफोन में एक 6.41-इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। फोन में एक टीयरड्राप नौच दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोन में आपको 6GB की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। फोन में एक 4th Generation इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo V11 Pro स्मार्टफोन में एक 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 25-मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। Vivo V11 Pro एक 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। यह बैटरी ड्यूल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Vivo X21
Vivo X21 स्मार्टफोन में 6.28 इंच की AMOLED फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर एक नौच मौजूद है, इसी तरह का नौच कंपनी के मिड-रेंज डिवाइस V9 में देखा गया था। V9 की तरह X21 की डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है और यह फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.3% है। स्मार्टफोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी मौजूद है। Vivo X21 ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसकी क्लोक्ड स्पीड 2.2 GHz है तथा यह एड्रेनो 512 GPU के साथ आता है। Vivo X21 में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।