Vivo Y83 स्मार्टफोन 6.2-इंच की HD+ डिस्प्ले और लेटेस्ट OS के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Vivo ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने Vivo Y83 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इस बात की जानकारी मुंबई बेस्ड महेश टेलीकॉम के माध्यम से आई है।
Vivo ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने Vivo Y83 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इस बात की जानकारी मुंबई बेस्ड महेश टेलीकॉम के माध्यम से आई है। इस रिटेलर ने एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी है। इस डिवाइस की भारत में कीमत MOP Rs 14,990 है। हालाँकि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से पहले ही चीन में पेश किया जा चुका है। इसके अलावा यह भी आपको बता देते हैं कि यह मीडियाटेक हेलिओ P22 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाने वाला पहला डिवाइस है।
आपको यह भी बता दें कि अभी हाल ही में भारत में कंपनी की ओर से इसका पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला Vivo X21 भी लॉन्च कर दिया गया है। इस कीमत में Vivo Y83 स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Asus Zenfone Max Pero M1 को कड़ी टक्कर देने वाला है।
इस डिवाइस की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसे मीडियाटेक हेलिओ P22 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक बजट चिपसेट है जिसे AI क्षमताओं से लैस करके लॉन्च किया गया था। फोन में आपको एक 6.2-इंच की HD+ डिस्प्ले 720×1520 पिक्सल के साथ दी गई है। इस डिवाइस की अन्य खासियत इसका नौच डिजाईन से लैस होना है।
New launch #VivoY83, Now available for Rs.14990/- (MOP) pic.twitter.com/nkrvJ8Q7NH
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) May 31, 2018
फोन में एक 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, इस डिवाइस की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी मौजूद है। इसके अलावा यह ड्यूल 4G सपोर्ट से भी लैस है।
फोन में मौजूद कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 13-मेगापिक्सल के रियर और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक फेस अनलॉक फीचर भी है। इसे एक 3,260mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है। इस डिवाइस को देशभर के रिटेल स्टोर्स से जाकर लिया जा सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile