कंपनी ने V3 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 17,980 रखी है, वहीँ V3 मैक्स की कीमत Rs. 23,980 है.
मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने भारतीय बाज़ार में आज अपने दो नए स्मार्टफ़ोन V3 और V3 मैक्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने V3 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 17,980 रखी है, वहीँ V3 मैक्स की कीमत Rs. 23,980 है.
अगर फीचर्स पर नज़र डालें तो वीवो V3 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, साथ ही इस इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक के माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 2550mAh की बैटरी दी गई है. ये फ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है.
वहीँ अगर बात करें, वीवो V3 मैक्स स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, इंटरनल स्टोरेज को 128GB तक के माइक्रो-SD के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है, जो की क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करती है. इसे भी मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है, इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.
इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने आज बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एम्बेसडर भी घोषित किया है. जल्द ही रणवीर सिंह वीवो स्मार्टफ़ोन के साथ विज्ञापनों में नज़र आएंगे.