Vivo ने शुरू किया 200W फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर काम, 10 मिनट में पूरा चार्ज होगा फोन

Updated on 02-Jun-2022
HIGHLIGHTS

200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा Vivo का नया फोन

10 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाएगा फोन

स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा विवो का फोन

स्मार्टफोंस में फास्ट चार्जिंग तकनीक अब काफी आगे बढ़ चुकी है और स्मार्टफोन कंपनियों ने डिवाइसेज़ को 100W तक का चार्जिंग सपोर्ट देना शुरू कर दिया है, जिससे यूजर्स कुछ ही मिनटों में अपना स्मार्टफोन पूरा चार्ज कर सकते हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जो 150W फास्ट चार्जिंग के मुताबिक ज़्यादा है, जैसा हम OnePlus 10R 5G और Realme GT Neo 3 में देख चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा Samsung का नया 5G फोन, स्पेक्स से कीमत तक सब होगी खास

OnePlus 10R 5G और Realme GT Neo 3 में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है ये फोन क्रमश: 15 मिनट और 17 मिनट में पूरे चार्ज हो जाते हैं। विवो का नया स्मार्टफोन 10 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाएगा। 

Weibo पर DigitalChatStation के मुताबिक, विवो अपने नए फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है जो 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। डिवाइस को पहले 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली थी। विवो के X80 Pro को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Prepaid Tariff Hike: इस साल फिर बढ़ सकती है मोबाइल रिचार्ज की कीमतें, इन यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका

Vivo का आगामी स्मार्टफोन 20V/10A चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन को 120W, 80W और 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक का साथ दिया जाएगा। 

रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन को 4,000mAh बैटरी का साथ दिया जाएगा। इसका मतलब है कि आपको डिवाइस में छोटी बैटरी मिलने की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। अभी तक डिवाइस से जुड़ी कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के सस्ते Recharge! 100 रुपये के अंदर मिलता है डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के नाते, स्मार्टफोन में क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz या हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :