Vivo Apex 2019 इन खास फीचर्स से होगा लैस

Vivo Apex 2019 इन खास फीचर्स से होगा लैस
HIGHLIGHTS

विवो का आगामी Apex 2019 स्मार्टफोन कई नए फीचर्स के साथ आएगा जिन्हें हमने इस आर्टिकल में मेंशन किया है।

Vivo ने चीन में अपने Apex 2019 कॉन्सेप्ट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Apex 2019 को कम्पनी का दूसरा NEX जनरेशन का स्मार्टफोन समझा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के उन फीचर्स पर नज़र डालेंगे जो इसे दूसरों से अलग और उनका प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।

गुडबाय पोर्ट्स एंड बटन्स

Vivo Apex 2019 में कोई पोर्ट्स या बटन मौजूद नहीं हैं जो डिवाइस की पॉवर या वोल्यूम को कण्ट्रोल करने के लिए दिए गए हों। बॉडी के बजाए डिवाइस को डुअल सेंसर के पीछे छुपाया गया है जो इन एक्शंस को परफॉर्म करेगा और डिवाइस के बैक पर MagPort पोर्ट नाम से एक मैग्नेटिक इंटरफेस दिया गया है जिसका उपयोग चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर करने के ल इए किया जाएगा।

फुल डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग

विवो ने चीन में अपना X20 UD स्मार्टफोन पेश कर के सभी स्मार्टफोन निर्माताओं को पीछे छोड़ दिया था, कम्पनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग को पेश किया था। Apex 2019 में विवो फुल-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग को पेश कर सकता है। डिवाइस की डिस्प्ले में हर इंच पर एक बायोमेट्रिक रेकोग्निशन एरिया दिया गया है।

डिस्प्ले में स्पीकर

Apex 2019 में 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग मैकेनिज्म की अनुमति देता है। हालांकि, इस साल कम्पनी इस डिवाइस में डिस्प्ले के ज़रिए साउंड को पेश करने जा रही है। Apex 2019 में मौजूद AMOLED डिस्प्ले स्पीकर का भी काम करेगी। डिस्प्ले के चारों ओर कम बेज़ेल्स मौजूद हैं।

5G रेडी

Apex 2019 क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है और 5G वायरलेस मोबाइल कम्युनिकेशन के लिए स्नैपड्रैगन X50 मॉडेम के साथ पेयर किया गया है। Apex 2019 अगली वायरलेस चार्जिंग टेलीफोनी सपोर्ट के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा। इसे 12GB रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है।

सेल्फी कैमरा

इस स्मार्टफोन के बैक पर 12+13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। हालांकि, फ्रंट कैमरा के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। डिस्प्ले पर कोई नौच या होल नहीं देखा गया है इसलिए माना जा सकता है कि डिवाइस में सेकंड-जनरेशन का एलिवेटिंग कैमरा मौजूद हो सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo