फ़ोन निर्माता कंपनी विडियोकॉन ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपने नए फ़ोन Z55 डैश को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन को "मेक इन इंडिया" पहल के तहत भारत में ही डिज़ाइन किया गया है. वैसे भारतीय बाज़ार में इस फ़ोन की कीमत Rs. 8,499 रखी गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन को Rs. 6,490 रूपये में ख़रीदा जा सकता है. ये फ़ोन ब्लैक/वाइट और वाइट/क्रोम रंगों में उपलब्ध है.
एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर आधारित विडियोकॉन Z55 डैश ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है. इसमें ड्रैगनट्रेल एक्स ग्लास वाली 5-इंच की एचडी (720×1280) IPS डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन 1GB रैम के साथ 1.4GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसमें 8GB8 की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है साथ ही एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है किसकी कैपिसिटी 32GB तक है. यहाँ जानिये 10 शानदार स्मार्टफोंस के बारे में जिनके दाम कुछ समय में काफी कम हुए हैं.
विडियोकॉन Z55 डैश में ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके रियर कैमरे के लेंस को कोर्निंग ग्लास से सुरक्षा प्रदान की गई है. इस फ़ोन में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, माइक्रो-युएसबी, GPRS/EDGE, GPS/A-GPS और 3G की सुविधा दी गई है. फ़ोन में 2200mAh की बैटरी के साथ ही एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है. मिज़ू m2 नोट का रिव्यु यहाँ पढ़ें और जानें इसकी खूबियों और खामियों को.
इस फ़ोन में आपको वी-सेफ ऐप प्री-लोडेड मिलता है, जिससे की इमरजेंसी के समय परिवार या दोस्तों से संपर्क किया जा सकता है. इसमें आपको 90 दिन के लिए वी-सिक्योर एंटी-वायरस ऐप भी फ्री मिल रहा है.