इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमशः Rs. 6,999, Rs. 4,899 और Rs. 4,599 रखी गई है. तीनों ही स्मार्टफोंस डुअल सिम से लैस होंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी विडियोकॉन ने अपने तीन नए स्मार्टफोंस को बाज़ार में पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन हैं,- वीडियोकॉन Z55 डिलाइट, वीडियोकॉन इनफीनियम Z45 डैजल और वीडियोकॉन इनफीनियम Z45 अमेज. इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमशः Rs. 6,999, Rs. 4,899 और Rs. 4,599 रखी गई है. तीनों ही स्मार्टफोंस डुअल सिम से लैस होंगे.
अगर वीडियोकॉन Z55 डिलाइट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 1.4GHz कॉर्टेक्स A7 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 1GB रैम मौजूद है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी की है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2200mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 3G सपोर्ट भी दिया गया है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किट-कैट पर आधारित है.
वहीँ, वीडियोकॉन इनफीनियम Z45 डैजल स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. इसमें 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.
इनफीनियम Z45 अमेज स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किट-कैट पर चलता है. इसमें 1600mAh की बैटरी दी गई है और यह 3G और वाई-फाई से लैस है.