कंपनी ने भारतीय बाज़ार में क्रिप्टन V50DA की कीमत Rs. 5,999 और क्रिप्टन V50DC की कीमत Rs. 6,099 रखी है.
मोबाइल निर्माता कंपनी वीडियोकॉन ने भारतीय बाज़ार में अपने दो नए फ़ोन क्रिप्टन V50DA और क्रिप्टन V50DC लॉन्च किए हैं. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में क्रिप्टन V50DA की कीमत Rs. 5,999 और क्रिप्टन V50DC की कीमत Rs. 6,099 रखी है.
अगर वीडियोकॉन क्रिप्टन V50DA के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की WVGA IPS डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फ़ोन 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है.
वहीँ अगर क्रिप्टन V50DC स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की WVGA IPS डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है. फ़ोन में 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.