मोबाइल निर्माता कंपनी विडियोकॉन ने अपने दो नए स्मार्टफ़ोन इनफिनियम Z51Q स्टार और इनफिनियम Z51 पंच लॉन्च किए हैं. इनफिनियम Z51Q स्टार स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,490 और इनफिनियम Z51 पंच स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है.
इन दोनों ही स्मार्टफोंस को ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म से ख़रीदा जा सकता है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस के ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं. दोनों ही स्मार्टफ़ोन पर वी-सेफ ऐप पहले से इंस्टॉल होगा. यह ऐप आपातकालीन परिस्थितियों में यूज़र को अपने सगे-संबंधियों से संपर्क साधने में मदद करता है.
अगर वीडियोकॉन इनफिनियम Z51Q स्टार स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2000mAh की बैटरी भी दी गई है.
वहीं अगर बात करें वीडियोकॉन इनफिनियम Z51 पंच स्मार्टफ़ोन की तो इसमें LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.
अगर इन दोनों स्मार्टफोंस के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इनमें ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसी ही है. दोनों ही स्मार्टफोंस में एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इन डिवाइस में 5 इंच का एफडबल्यूजीए (480×854 पिक्सल) IPS रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है. दोनों स्मार्टफ़ोन डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय फीचर के साथ आएंगे. इसके साथ ही इन दोनों ही स्मार्टफोंस में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम दी गई है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इन दोनों ही स्मार्टफोंस में वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS, A-GPS, ब्लूटूथ, FM रेडियो और 3Gवायरलेस कनेक्टिविटी दी गई है.