वीडियोकॉन चैलेंजर V40UE स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,799
वीडियोकॉन चैलेंजर V40UE स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी वीडियोकॉन ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन चैलेंजर V40UE पेश किया है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 3,799 रखी है. स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
वीडियोकॉन चैलेंजर V40UE स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800×480 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 233ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर (SC7731 चिपसेट के साथ) से लैस है. फ़ोन में 512MB की रैम भी दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
साथ ही बता दें कि, यह फ़ोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. फ़ोन में 1400mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके लावा इस फ़ोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 2G, 3G, ब्लूटूथ 4.0, GPS/AGPS, वाई-फाई, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका साइज़ 125.25 x 64.8 x 10.5 mm है.
इसे भी देखें: विवो X7 और X7 प्लस स्मार्टफ़ोन 30 जून को होंगे पेश
इसे भी देखें: 2GB रैम, 16GB स्टोरेज से लैस शाओमी Mi मैक्स ऑनलाइन लीक