कंपनी अब इस फ़ोन के वीडियो टीज़र्स जारी किए हैं. हालाँकि बता दें कि ये सारे वीडियो चीन भाषा में हैं, लेकिन वीडियो में Mi मैक्स को साफ साफ़ देखा जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi मैक्स पेश करने वाली है. कंपनी 10 मई को अपने इस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश कर सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस में 6.44-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी.
उम्मीद है कि यह डिवाइस दो वर्जन में पेश हो सकती है. इसके एक वर्जन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी और इसकी कीमत $200 के आसपास हो सकती है. इसके दूसरे वर्जन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकती है.
वैसे बता दें कि, कंपनी अब इस फ़ोन के वीडियो टीज़र्स जारी किए हैं. हालाँकि बता दें कि ये सारे वीडियो चीन भाषा में हैं, लेकिन वीडियो में Mi मैक्स को साफ साफ़ देखा जा सकता है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन कई कई टीज़र कंपनी ने जारी किए हैं. साथ ही कई अफवाहों के जरिए भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां मिली हैं. इन अफवाहों में भी इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं.