विआन मोबाइल के अंतर्गत V-1.8, V-इमर्ज, V-इम्पावर, V-इनकोर और V-इंटरनल फोन लॉन्च किए गए हैं. इसमें चार स्मार्टफोन और एक फीचर फोन शामिल है.
मोबाइल निर्माता कंपनी विआन ने मोबाइल मार्किट में उतरने के साथ ही अपने 5 मोबाइल फोंस मार्किट में लॉन्च किए हैं. विआन मोबाइल्स के अंतर्गत पांच फोन पेश किए गए हैं जिनके कीमत Rs. 849 से Rs. 12,999 है.
आपको बता दें कि, इस लॉन्च के दौरान, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा. जितेंद्र, मलाइका अरोड़ा खान, फराह खान और मनीष पॉल मौजूद थे.
विआन मोबाइल के अंतर्गत V-1.8, V-इमर्ज, V-इम्पावर, V-इनकोर और V-इंटरनल फोन लॉन्च किए गए हैं. इसमें चार स्मार्टफोन और एक फीचर फोन शामिल है. इन फोन के साथ उपभोक्ताओं को एक साल के लिए V-असिस्ट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही विआन मोबाइल्स में एक्सक्लूसिवली V-असिस्ट फीचर दिया गया है, जो कि केवल विआन स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. यह 24×7 चलने वाली सर्विस है और उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट और सर्विस से जुड़ी बेस्ट डील की जानकारी देगा. फिलहाल V-असिस्ट फीचर ट्रैबल, इंटरटेनमेंट, शोपिंग और गिफ्टिंग से जुड़ी सर्विस देता है. V-असिस्ट सर्विस हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
गौरतलब हो कि, बॉलीवुड हस्ती शिल्पा शेट्टी और उनके पति रजि कुंद्रा ने नई मोबाइल कंपनी विआन पेश की है. विआन मोबाइल्स का नाम इन्होंने अपने तीन साल के बेटे के नाम पर रखा है.