OnePlus ने हाल ही में चीन में अपने OnePlus 13 को लॉन्च किया है, जो नए स्नैपड्रेगन 8 इलीट चिपसेट पर चलता है। पिछले मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में थोड़ा सा इजाफा हुआ है लेकिन OnePlus 13 ने पहले ही अपने फीचर्स के साथ लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। अब ऐसा लगता है कि OnePlus अपने अगले बड़े रिलीज़– OnePlus 13R की तरफ ध्यान दे रहा है, जो चीन में आने वाले OnePlus Ace 5 का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है। जो लोग इस बारे में नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि OnePlus अपनी Ace सीरीज़ के मॉडल्स को भारत में R मॉडल्स के रूप में लॉन्च करता है और OnePlus 13R भी इसी रास्ते पर चल सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहा हैं कि अपकमिंग OnePlus 13R स्मार्टफोन से क्या उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:Honor ने लॉन्च किया फौलादी फोन, 2 मीटर से गिराने पर भी नहीं टूटता, प्राइस और टॉप फीचर देखें
हालिया लीक और अफवाहों के आधार पर OnePlus 13R कुछ प्रभावशाली स्पेसिफिकेशंस के साथ आने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का BOE X2 डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz के स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 चिपसेट से पॉवर मिलती है। प्रोसेसर के साथ 16GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक USF 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
OnePlus 13R में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इस मेन कैमरे को 8MP और 2MP के सेंसर्स के साथ जोड़ा जा सकता है। वहीं फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
OnePlus 13R में एक बड़ी 6000mAh की बैटरी हो सकती है, जिसे डिवाइस को पूरे दिन चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बैटरी में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है, जो जल्दी चार्जिंग करेगा और डाउनटाइम को कम करेगा।
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ जल्द आ रहा OnePlus का अगला धुरंधर फोन, पहले ही सामने आ गई एक-एक डिटेल
OnePlus 13R की भारत में कीमत लगभग ₹40,000 के आसपास हो सकती है, जिससे यह प्रीमियम मिड-रेंज कैटेगरी में आएगा। जहां तक लॉन्च टाइमलाइन की बात है, OnePlus 13R को भारत में OnePlus 13 के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है।
यह ध्यान देना जरूरी है कि OnePlus 13R की ये सभी जानकारियाँ लीक और अफवाहों पर आधारित हैं, इसलिए इन्हें पूरी तरह से सही न मानें।