प्रीमियम स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी वर्टू ने अपना नया स्मार्टफ़ोन सिग्नेचर टच लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 6,500-13,700 पाउंड (Rs. 6.5-13.8 लाख रुपये) रखी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लेदर बॉडी कवर के ऑप्शन पर निर्भर करेगी. यह स्मार्टफ़ोन मार्केट में मौजूद सिग्नेचर मॉडल का अपग्रेडेड वर्ज़न है. फ़ोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग कंपनी के चुनिंदा आउटलेट पर 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच की जा सकती है.
अगर इसके डिज़ाइन की बात करें तो वर्टू सिग्नेचर टच स्मार्टफ़ोन लुक और बिल्ड के मामले में प्रीमियम डिवाइस होने के साथ इसके स्पेसिफिकेशन भी शानदार हैं. वर्टू सिग्नेचर टच स्मार्टफ़ोन की एक शानदार खासियत इसमें मेटल का गल विज डोर का मौजूद होना है. यह रियर कैमरे के दोनों तरफ बना हुआ है. जहां एक तरफ माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट बना हुआ है तो दूसरी ओर सिम कार्ड स्लॉट. यह 8 अलग लेदर बॉडी वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इनमें जेट काफ, गार्नेट काफ, ग्रेप लिज़ार्ड, प्योर जेट लिज़ार्ड, जेट एलिगेटर, प्योर नेवी एलिगेटर, क्लॉ डे पेरिस एलिगेटर और प्योर जेट रेड गोल्ड शामिल हैं.
इसके फीचर्स की बात करें तो वर्टू सिग्नेचर टच स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1080×1920 पिक्सल है. इस पर पांचवें जेनरेशन के सेफायर क्रिस्टल स्क्रीन का प्रोटेक्शन मौजूद है. डिवाइस की पिक्सल डेनसिटी 428ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है, साथ में ही एड्रेनो 430 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में मौजूद स्पीकर डॉल्बी डिजिटल प्लस फ़ीचर से लैस हैं. फोन का डाइमेंशन 155x74x10.8 मिलीमीटर है और वज़न 225-236 ग्राम.
इसके साथ ही वर्टू सिग्नेचर टच स्मार्टफ़ोन में डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ F/2.2 एपरचर वाला 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो की फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है. इसके रियर कैमरे से 4K रेजोल्युशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3160mAh की बैटरी से लैस है. यह क्वालकॉम क्विकचार्ज 2.0 को सपोर्ट करता है. नए सिग्नेचर टच स्मार्टफ़ोन में भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों ही 4G LTE बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है. इसके साथ ही यह NFC, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, वाई-फाई हॉटस्पॉट, GPS और माइक्रो-USB कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ पेश किया गया है.