विंडोज 10, 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vaio Phone Biz

Updated on 04-Feb-2016
HIGHLIGHTS

Vaio Phone Biz स्मार्टफ़ोन विंडोज 10 के साथ लॉन्च हुआ है यह स्मार्टफ़ोन कंपनी का दूसरा स्मार्टफ़ोन है. इससे पहले लॉन्च हुए स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड के साथ लॉन्च किया गया था.

जिन लोगों को एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नहीं चाहिए, वह Vaio Phone Biz स्मार्टफ़ोन को ले सकते हैं. जापानी की यह कंपनी अपने लैपटॉप्स के लिए दुनिया भर में जानी जाती है, अब इसने अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है जिसे इसने विंडोज 10 के साथ लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम Vaio Phone Biz रखा गया है.

विंडोज 10 पर आधारित यह फ़ोन कंपनी का दूसरा स्मार्टफ़ोन है, इससे पहले भी कंपनी अपना एक स्मार्टफ़ोन Vaio Phone (VA-10) लॉन्च कर चुकी है यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड पर आधारित था.

स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल डिस्प्ले दी गई है इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में मिड-रेंज में आने वाले स्पेक्स भी मौजूद हैं. स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz का क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर दिया गया है. साथ आपको इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की शानदार रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है जिसे आप माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं.

फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन इसके अलावा 4G LTE, 3G, ब्लूटूथ 4.0 और अन्य शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है.

इस स्मार्टफ़ोन को आप कई रंगों में ले सकते हैं. लेकिन यह अभी आपको केवल सिल्वर कलर में ही मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन को जापान में अप्रैल से बेचना शुरू कर दिया जाएगा और इसकी कीमत 430 डॉलर के आसपास हो सकती है यानी लगभग Rs. 29,000.

इसे भी देखें: फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

इसे भी देखें: वोडाफ़ोन ने दिल्ली-NCR में पेश की अपनी 4G सेवा

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :