मोटोरोला ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसे ThinkPhone के नाम से जाना जाता है और हालांकि, यह कंपनी की सबसे बढ़िया पेशकशों में से एक है, लेकिन फिर भी शायद ग्राहक इसे लॉन्च होने के बावजूद भी खरीदने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। Motorola ThinkPhone एक B2B प्रॉडक्ट होने वाला है। यह स्मार्टफोन सिर्फ ThinkPad की तरह दिखता ही नहीं है बल्कि, मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) सॉफ्टवेयर के साथ भी आता है जिसकी मदद से लोग इस स्मार्टफोन को ठीक उसी तरह उपयोग कर सकते हैं जैसे कि ThinkPad को उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें: OPPO Reno 10 सीरीज के भारतीय लॉन्च की जानकारी आई सामने
ThinkPhone एंड्रॉइड 13 पर चलता है और तीन साल के अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करता है। यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें एक 6.6-इंच AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में एक 5,000 mAh बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP कैमरा, 13MP वाइड-एंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर शामिल है। इसमें एक 32MP सेल्फी कैमरा भी दिया है।
यह भी पढ़ें: POCO X5 Pro के भारतीय लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने
Motorola ThinkPhone जनवरी, 2023 में लैटिन अमेरिका, USA, यूरोप, एशिया के कुछ हिस्सों और मध्य पूर्व में लॉन्च होगा।