JioPhone के लिए 3 साल तक करना होगा कम से कम Rs 4,500 का रिचार्ज, नहीं तो करना होगा ज़्यादा भुगतान

JioPhone के लिए 3 साल तक करना होगा कम से कम Rs 4,500 का रिचार्ज, नहीं तो करना होगा ज़्यादा भुगतान
HIGHLIGHTS

Reliance Jio की नियम और शर्तों के अनुसार, JioPhone के लिए यूज़र्स को तीन साल तक प्रति माह Rs 125 या Rs 1,500 प्रति वर्ष का रिचार्ज करना होगा.

Reliance Jio फीचर फोन को Rs 1,500 की रिफंडेबल कीमत पर खरीदा जा सकता है, लेकिन साथ ही इसके इस्तेमाल के लिए कंपनी के कुछ नियम और शर्तें भी हैं.

JioPhone की वेबसाइट पर मौजूद T&C पॉलिसी के अनुसार, JioPhone यूज़र्स को एक साल के लिए कम से कम Rs 1,500 या तीन साल के लिए Rs 4,500 का रिचार्ज करना होगा. इसका मतलब हर महीने यूज़र्स को Rs 125 का रिचार्ज करना होगा. एनालिस्ट के अनुसार, एक भारतीय फीचर फोन यूज़र का औसत रेवेन्यु प्रति माह Rs 100 या उससे कम है, जबकि Jio का Rs 153 का रिचार्ज 28 दिन की वैधता के साथ आता है. True Balance की पिछले साल की एक रिसर्च के अनुसार, भारत में प्रीपेड यूज़र्स के फोन में एक महीने में कम से कम 7.5 दिनों तक ज़ीरों बैलेंस रहता है. फ्लिपकार्ट इन पॉवरबैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

अगर JioPhone यूज़र्स इस न्यूनतम रिचार्ज की स्थिति का अनुपालन करने में विफल रहते हैं, तो उनसे 'अर्ली रिटर्न' शुल्क लिया जाएगा और ग्राहक की पूर्व अनुमति के बिना Jio को फीचर फोन को पुनः प्राप्त करने का अधिकार होगा. Jio का 'अर्ली रिटर्न' फी स्ट्रक्चर उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो 3 साल के लॉक-इन पीरियड से पहले फोन वापिस कर सकते हैं.

अगर यूज़र्स फोन की इशू डेट से एक साल के अन्दर ही फोन वापिस करते हैं तो उन्हें कंपनी को Rs 1,500 देने होंगें, अगर यूजर्स 12 से 24 महीने के बीच फोन वापिस करते हैं तो Rs 1,000 वापिस करने होंगें और अगर कोई यूज़र 24 महीनों से 3 साल के बीच फोन वापिस करना चाहे तो उसे Rs 500 का भुगतान करना होगा. यूज़र्स 36 महीने होने के 3 महीने बाद तक ही फोन वापिस कर सकते हैं, 3 महीने बाद फोन वापिस नहीं किया जा सकेगा. 

इसके अलावा, Reliance Jio के नियम और शर्तों के अनुसार कंपनी यूज़र्स की निजी जानकारी कलेक्ट कर के साझा भी कर सकती है. हालाँकि, कंपनी ऐसी कोई निजी जानकारी थर्ड-पार्टीज़ के साथ साझा नहीं करेगी. इस जानकारी को कंपनी कुछ समय तक ही अपने पास रखेगी और इसके बाद इसे डिलीट कर दिया जाएगा.

JioPhone के लिए अभी प्री-ऑर्डर नहीं किए जा रहे हैं. हालाँकि रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी पिछली प्री-बुकिंग के डिवाइसेज़ को दिवाली से पहले फेज़ में डिलीवर करेगी. 

फ्लिपकार्ट इन पॉवरबैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo