ऐसे करें ट्रैवलिंग के दौरान अपने फोन का स्मार्ट यूज़

ऐसे करें ट्रैवलिंग के दौरान अपने फोन का स्मार्ट यूज़
HIGHLIGHTS

ऑफलाइन होने पर भी इन फीचर्स का कर सकते हैं इस्तेमाल

एरोप्लने मोड या जीरो डाटा होने के बावजूद आप अपने फोन का पूरी तरह से फायदा उठा सकते हैं. यहां ऐसे टिप्स दिये जा रहे हैं, जो आपको ट्रैवल के दौरान ऑफलाइन होने पर भी कनेक्टेड रखेंगे. यहां तक कि इंटरनेशनल यात्रा पर जाने पर भी आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर आज मिल रहे हैं ये ऑफर्स

अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो उस जगह की गूगल मैप डाउनलोड करना ना भूलें. मैप डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आप गूगल मैप खोलें और मैप पर उस लोकेशन को लाएं, जिसे आप सेव करना चाहते हैं. इसके बाद मेन्यू पर टैप करें फिर ऑफ लाइन मैप पर क्लिक करें फिर अपना मैप सेलेक्ट करें और इसके बाद डाउनलोड करें. ऑफलाइन होने पर अपने मैप का इस्तेमाल करने के लिये आप मेन्यू में जायें फिर मैप्स पर क्लिक करें इसके बाद लिस्ट में से मैप सेलेक्ट करें.

ऑनलाइन हुए बिना अपनी तस्वीरों को जियोटैग करें

आप ऑनलाइन ना होने पर भी लोकेशन के जरिये अपनी तस्वीरों को खोज सकते हैं. हां आनलाइन ना होने पर भी जियोटैग हो सकते हैं. यानि अगर आप अपनी तस्वीरों को लोकेशन के जरिये खोजना चाहते हों तो खोज सकते हैं.  

iPhone निर्देश

आपके फोन में एक इन-बिटविन मोड होता है, जहां सेल और डाटा सर्विस डिसेबल हो जाएंगी लेकिन GPS डिसेबल नहीं होगा. इस मोड में आप अपनी सभी तस्वीरों को परफेक्ट लोकेशन डाटा के साथ ले सकते हैं.

इसके लिये आपको सबसे सेटिंग में जाना होगा फिर फोन ऑप्शन में जाएं इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और ‘सिम पिन’ को सेलेक्ट करें. इसके बाद सिम पिन को एक्टिवेट करें अगर आपने पहले से ही इसे सेलेक्टेड रखा है तो इस स्टेप को छोड़ दे. फिर एक पिन सेट करें, ऐसा पिन सेट करें जो आपको आसानी से याद रहे. फिर अपने फोन को ऑफ कर ऑन करें.

इसके बाद अगर आपको सिम पिन दर्ज करने के लिये कहा जाये तो उसे दर्ज ना करें, बल्कि अपन फोन को सामान्य रूप से अनलॉक करें. जब तक आप अपने नियमित फोन/डाटा सर्विसों का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तब तक अपना पिन फिर से दर्ज न करें

एंड्रॉयड निर्देश

एंड्रॉयड में एप्पल की तरह ‘इन-बिटविन’ नहीं होता लेकिन आप प्ले स्टोर से फ्री ऐप (Geotag by Android's Buddy) का इस्तेमाल कर जियो टैग कर सकते हैं.

इसके लिये आप उस फोटो का चयन करें जिसे जियोटैग करना चाहते हैं. इसके बाद फ्लैग आइकन पर क्लिक करें फिर लोकेट पर जायें इसके बाद फाइंड लोकेशन पर क्लिक करें. ये ऐप गूगल मैप टूल्स लेकर आएगा, ताकि आप लोकेशन को पिंग कर सकें और GPS डाटा सेव करें.

जियो पिक्चर ऐप एक दूसरा ऐप है जियोटैगिंग के लिये. एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप फोटो आइकन पर क्लिक करें, फिर उस फोटो को सेलेक्ट करें, जिसे टैग करना चाहते हैं, दोबारा फोटो को टैप करें, गूगल मैप फीचर का इस्तेमाल कर लोकेशन सर्च करें इसके बाद सेव आइकन पर टैप करें.

फोन को ट्रांसलेटर की तरह करें इस्तेमाल

ऑनलाइन ना होने पर भी आप अपने स्मार्टफोन को ट्रांसलेटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप कहीं ऐसी जगह जा रहे हों, जहां कि भाषा आपको नहीं समझ आती तो आप अपने एंड्रॉयड और आईफोन का इस्तेमाल कर अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं. आप ऐसी जगह जाने से पहले गूगल ट्रांसलेट डाउनलोड करें फिर इसे सेट कर लें ताकि ऑफलाइन होने पर भी ये आपके काम आये.

ऐसा करने के लिये सबसे पहले आप मेन्यू में जाये फिर ऑफलाइन ट्रांसलेशन के ऑप्शन में जाकर लिस्ट में से उस लैंग्वेज को सेलेक्ट करें जिसमें आप ट्रांसलेशन चाहते हैं, इसके बाद डाउनलोड बटन पर टैप करें. अब डिक्शनरी आपके फोन में सेव हो जाएगी और आप जब चाहें ऐप का इस्तेमाल कर ट्रांसलेट कर सकते हैं. 

फ्लिपकार्ट पर आज मिल रहे हैं ये ऑफर्स

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo