सोनी अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिझाईन पे विशेष ध्यान दे रही है.
सोनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लाने के तैयारी कर रहा है, जिसका नाम हो सकता है सोनी F8331. सोनीने एक्सपिरिया X परफॉर्मन्स की एक वेबसाइट पर फिरसे डिझाईन की हुई तस्वीर डाली है. इस नए डिझाईन में ऊपर और नीचे दोनों तरफ फ्लॅट पैनल दी गई है.
इसके स्क्रीन की डिझाइन को सोनीने इससे पहले एक्सपिरिया XA और एक्सपिरिया XA अल्ट्रा में इस्तेमाल किया था. इसका फ्रंट पॅनल बहूत ही बढ़िया है. इस नए डिझाईन में इसके डिस्प्ले और ग्लास में भी विशेष ध्यान दिया है.
एक हफ्ते पहले सोनी एक्सपिरिया F8331 का स्क्रीनशॉट GFX बेंचमार्क दिखाया गया था. जिसमें इस स्मार्टफोन में 5.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है और जिसका रेजोल्युशन 1080×1920 पिक्सेल है. यह क्वालकॉम स्नॅपनड्रॅगन 8120 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज है. यह अॅनड्रॉईड मार्शमॅलो v6.0.1 पर चलता है.
कैमरा की बात करे तो, इसमें 21MP चा रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है और ये दोनों ही कैमरे 4K व्हिडियोज के साथ आयेंगे ऐसा बताया जा रहा है.
इसे जल्द ही लाँच किया जाएगा. अब देखना ये है की, इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक लाँच किया जाएगा.