स्मार्टफोन लॉन्च के लिए जून काफी पैक्ड महीना माना जा रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में हमने WWDC 2022 और Apple को रोमांचक सॉफ़्टवेयर अपडेट और नई मैकबुक का एक पैक पेश करते हुए देखा था। लेकिन इसके अलावा भी इस महीने बहुत से स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस महीने ही आने वाला यानि Oppo K10 5G भी लॉन्च हो चुका है, यानि इसे भी जून में लॉन्च होना था और 8 जून को यानि बीते कल इसे भी पेश कर दिया गया था। लेकिन इसके अलावा भी कुछ फोन्स की दस्तक इस महीने होने वाली है, जैसे इस महीने यानि जून में ओप्पो, पोको, रियलमी और मोटोरोला जैसे प्रमुख ब्रांड या तो लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं या पहले ही अपने प्रोडक्टस को बाजार में लॉन्च कर चुके हैं। Moto G82 और Realme GT Neo 3T जैसे भारी हिटर भी इसमें शामिल हैं। आइए अब जानते हैं कि आखिर इस महीने कौन कौन से अन्य फोन्स पेश किए जा सकते हैं।
Oppo K10 5G को Rs 1,499 में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू रंगों में लाया गया है। स्मार्टफोन को Flipkart और Oppo के स्टोर पर 15 जून से सेल किया जाएगा। स्मार्टफोन को ऑफलाइन औथराइज्ड स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: POCO F4 का भारतीय लॉन्च हो गया है कन्फर्म: ऐसा हो सकता है फोन का डिज़ाइन…
लॉन्च ऑफर के तहत, Oppo SBI, Axis बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड व EMI ट्रांजेक्शन से पेमेंट करने पर Rs 1500 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक 3 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर भी फोन को खरीद सकते हैं।
Vivo T2 स्मार्टफोन में आपको एक 6.62-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इतना ही नहीं, यह एक FHD+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है। फोन में आपको सेल्फ़ी आदि के लिए एक पंच-होल कट-आउट भी मिल रहा है। यह एक 16MP का कैमरा है।
इतना ही नहीं आपको बता देते है कि इस फोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है। फोन में एक 8GB/12GB रैम का ऑप्शन मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 128GB/256GB स्टॉरिज दिया गया है। फोन में आपको एक 4700mAh की बैटरी मिल रही है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में आपको एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट मिल रहा है, इस फोन में आपको OriginOS मिल रहा है।
रेनो 8 प्रो एक अन्य फोन है जिसे चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन अभी तक इसे कहीं और लॉन्च नहीं किया गया है। यह जून में 6.62-इंच की E4 AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ अपनी वैश्विक उपस्थिति बना सकता है।
https://twitter.com/IndiaPOCO/status/1533764147191730177?ref_src=twsrc%5Etfw
Poco India ने Poco F4 GT को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन पहले ही अन्य बाजारों में शुरू हो चुका है लेकिन अब केवल भारत में जगह बना रहा है। आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह अपने विदेशी समकक्षों जैसे 6.67 ”FHD + 120Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ स्पेक्स साझा करेगा। इसकी कीमत $533 (~₹41394) से कम हो सकती है।
Realme GT Neo 3T कंपनी की ओर से पहला T सीरीज़ स्मार्टफोन है और Realme Q5 Pro को समान स्पेक्स व डिज़ाइन के साथ आया है जिसे कुछ हफ्तों पहले चीन में लॉन्च किया गया था। Neo 3T स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित होगा, जो हम और भी मिड-रेंज फोंस मंक देख चुके हैं। डिवाइस के अन्य फीचर्स में 80W फास्ट चार्जिंग, 120Hz OLED डिस्प्ले और रेसिंग फ्लैग डिज़ाइन शामिल है।
यह भी पढ़ें: भारत में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित है Oppo K10 5G
Realme GT Neo 3T में 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है और इसे HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे Adreno 650 GPU, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
Motorola ने भारत में Moto G82 फोन को लॉन्च कर दिया है। फोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी मिल रही है। चलिए जानते हैं मोटोरोला के नए स्मार्टफोन के बारे में…
Moto G82 को 14 जून से सेल किया जाएगा और फोन की सेल Flipkart व रिलायंस डिजिटल स्टोर पर शुरू होगी। फोन Meteorite Gray और White Lily कलर में आएगा। Moto G82 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 21,499 है जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट को Rs 22,999 में पेश किया गया है। Moto G82 में 6.6 इंच की pOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।
यह भी पढ़ें: Rs 21,499 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Moto G82