जल्द लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy J4 के बारे में सामने आया ये बड़ा खुलासा

Updated on 17-Feb-2018
HIGHLIGHTS

यहां इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स का भी खुलासा किया गया है.

सैमसंग MWC 2018 में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन्स Galaxy S9 और S9+ को पेश कर सकता है. यह कंपनी के इस साल के फ्लैगशिप डिवाइस होंगे. लेकिन इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ सस्ते स्मार्टफ़ोन्स पर पर भी काम कर रही है. इसमें से एक मॉडल Galaxy J4 भी होगा, यह फ़ोन  जल्द ही बाजार में पेश कर सकता है.

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स

इस फ़ोन का मॉडल नंबर SM-J400 है और यह गीकबेंच पर नज़र आया है. यहां इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स का भी खुलासा किया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में Exynos 7570 चिपसेट मौजूद हो सकता है. साथ ही यह 2GB की रैम से भी लैस हो सकता है. इसे कंपनी एंड्राइड ओरियो के साथ पेश करेगी. 

Source

Connect On :