Oppo R15 Neo (AX5) में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट, 4,230 mAh की बैटरी और बड़े एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद होगी।
Oppo आने वाले दिनों में जल्द अपना नया स्मार्टफोन R15 Neo या AX5 लॉन्च करेगी। इस आगामी स्मार्टफोन की पूरी स्पेक्स शीट सामने आ गई है। R15 Neo (AX5) स्मार्टफोन F9 या F9 Pro की तुलना में लो-एंड डिवाइस होगा, लेकिन फिर भी यह एक दिलचस्प डिवाइस होगा जो 4,230 mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट, 3GB या 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा।
फोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1520 पिक्सल होगा और यह एक बड़े एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ल होगी इसलिए डिस्प्ले पर नौच की मौजूदगी की भी उम्मीद की जा सकती है। डिवाइस के रियर पैनल पर 13 MP f/2.2 और 2 MP f/2.4 का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, सेकेंडरी सेंसर डेप्थ और बोकेह शॉट्स लेने में काम आएगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 MP का कैमरा दिया जाएगा जिसका अपर्चर f/2.2 होगा।
कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस 2.4 GHz Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS, और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा तथा एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ Oppo के ColorOS पर काम करेगा। डिवाइस का डायमेंशन 156.2 x 75.6 x 8.2 mm और वज़न 168 ग्राम रहेगा। डिवाइस को डायमंड ब्लू और डायमंड पिंक कलर में पेश किया जाएगा।
अभी R15 Neo (AX5) की कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन डिवाइस के सामने आए लीक्स को देखते हुए जल्द लॉन्च की उम्मीद की जा सकती है।