धमाकेदार परफॉरमेंस के साथ जल्द लॉन्च होंगे iQOO और Vivo के ये आगामी फोन, बाजार में मचाएंगे धमाल

Updated on 18-Oct-2023
HIGHLIGHTS

iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर होने वाला है।

Vivo X100 Series में तीन नए फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है, इस सीरीज में Vivo X100, Vivo X100 Pro, और Vivo X100 Pro+ स्मार्टफोन्स होने वाले हैं।

Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में एक MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें ग्राहकों Satellite Connectivity भी मिल सकती है।

iQOO 12 Series को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है, इस सीरीज को लेकर कई लीक और रुमर्स भी सामने आ चुके हैं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज का लॉन्च भी काफी करीब है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस सीरीज के साथ ही Vivo X100 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के लॉन्च को लेकर आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है, लेकिन एक टिप्स्टर के माध्यम से ग्राहकों को एक हिंट देने के लिए एक टाइमलाइन की जरूरी घोषणा की गई है। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स की लॉन्च डेट क्या है और इनमें कैसे स्पेसिफ़केशन होने वाले हैं।

iQOO 12 Series और Vivo X100 Launch Date की जानकारी

अगर हम Digital Chat Station की एक रिपोर्ट पर गौर करें जो GizmoChina के माध्यम से सामने आई है तो इस रिपोर्ट से पता चलता है कि iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन्स को चीन में नवंबर महीने  की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन सीरीज को एक Double Eleven event में पेश किया जाने वाला है।

iQOO 12 series expected to come in these 3 colours

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने मचा दिया धमाल, यूजर्स के लिए पेश कर दिया ये Special Feature, ये काम कर दिया बेहद आसान, देखें डिटेल्स

इतना ही नहीं, इसी महीने में इस फोन सीरीज को इंडिया के बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है, अब अगर इस रिपोर्ट पर गौर करें तो iQOO 12 Series को भारत में भी नवंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस लॉन्च ईवेंट के बाद ही Vivo X100 ओ भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि दोनों ही फोन्स की लॉन्च डेट अलग अलग हो सकती हैं।

एक अन्य सूत्र की चर्चा करें तो इसके माध्यम से Vivo X100 के लॉन्च की डेट सामने आई है, इसके अनुसार Vivo X100 को भी नवंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि iQOO 12 Series को Double Eleven Event में लॉन्च करने के बाद Vivo X100 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO 12 Series Specifications and Feature

अगर रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर होने वाला है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन फोन्स में Samsung E7 AMOLED डिस्प्ले पैनल होने वाला है जो 2K रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा फोन डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा होने वाला है। फोन में एक Periscope Telephoto लेंस भी होने वाला है। फोन में 16GB तक की रैम के साथ 512GB से लेकर 1TB तक की स्टॉरिज मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Oppo Find N3 के आधिकारिक रेंडर लीक, देखें अपकमिंग फोल्डेबल का शानदार Look | Tech News

Representative Image

Vivo X100 Specifications and Feature

Vivo X100 Series में तीन नए फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है, इस सीरीज में Vivo X100, Vivo X100 Pro, और Vivo X100 Pro+ स्मार्टफोन्स होने वाले हैं। इसमें से Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में एक MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें ग्राहकों Satellite Connectivity भी मिल सकती है। इसके अलावा Vivo X100 Pro+ स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

यहाँ आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से फोन्स की लॉन्च डेट और स्पेक्स से पर्दा नहीं उठाया गया है, यह डेट और स्पेक्स केवल और केवल लीक और रुमर्स पर ही आधारित हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :