सोनी के दो नए एक्स्पीरिया स्मार्टफोंस के बारे में लीक आया है, सोनी के ये दोनों डिवाइसेज़ फुलस्क्रीन बेज़ेल-लेस डिज़ाइन से लैस होंगे.
ये दोनों डिवाइसेज़ केवल वर्तमान एक्स्पीरिया डिवाइसेज़ से ही नहीं बल्कि एक दूसरे से भी दिखने में अलग हैं. एक डिवाइस में वर्तमान में मौजूद स्क्वेरिश एक्स्पीरिया डिज़ाइन है जिसके फ्रंट के टॉप और बॉटम पर स्पीकर ग्रिल्स मौजूद लग रहे हैं. इसके बैक पर बहुत ही युनीक कर्व्ड मैट और ग्लॉसी सरफेस मौजूद है. बैक के सेंटर का ग्लॉसी हिस्सा ग्लास की तरह लगता है जहाँ एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. दोनों कैमरे बहुत अजीब तरह से फैलाए गए हैं, इसका मतलब इनमें से एक डेप्थ सेंसर हो सकता है.
दूसरे डिवाइस में ज़्यादा घुमावदार कॉर्नर्स दिए गए हैं लेकिन स्टीरियो स्पीकर अरेंजमेंट फ्रंट पर ही मौजूद है. इसके सेंटर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसे एक युनिफोर्म मेटल बैक दिया गया है. इसके टॉप पर बाईं तरह एक डुअल कैमरा सिस्टम मौजूद है जिसके बराबर में फ़्लैश मौजूद है. दोनों फोंस में 5.7 इंच की 18:9 4K डिस्प्ले मौजूद हैं. ये डिवाइसेज़ उन डिवाइसेज़ में से एक होंगे जो स्नैपड्रैगन 845 पर काम करेंगें और 6GB रैम और एंड्राइड 8.0 के साथ आएँगें.
अभी पूरी तरह से इस पर यकीन नहीं किया जा सकता है. हालाँकि, अगर ये रुमर्स भी हैं तो ये कहीं न कहीं मौजूदा एक्स्पीरिया डिज़ाइन्स के नज़दीक ले जाता है. इस बारे में CES या MWC में ज़रूर कोई जानकारी मिलेगी.