Upcoming Apple iPhone to Launch in New Color Variants: इस साल ऐसा माना जा रहा है कि Apple की ओर से लॉन्च किये जाने वाले उसके iPhone ब्लू और ऑरेंज रंगों में भी लॉन्च किये जा सकते हैं, अभी तक कंपनी के पास गोल्ड, ग्रे, वाइट और रेड कलर ऑप्शन कंपनी के पास मौजूद थे। इसका मतलब है कि इस साल आने वाले 6.1-इंच के iPhone को कुछ आकर्षक रंगों में ख़रीदने का मौक़ा मिलेगा, इस बार कंपनी की और से आपको लगभग 5 रंगों में ऑप्शन में iPhone उपलब्ध कराये जाने वाले हैं। इनमें Blue और Orange रंगों को नया कहा जा सकता है।
अगर हम 9to5Mac की एक रिपोर्ट की मानें तो उसमें Ming-Chi Kuo ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि एप्पल अपने 6.5-इंच के iPhone को ब्लैक, वाइट और नए गोल्ड रंग में लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से उसका एंट्री-लेवल 6.1-इंच वाला iPhone LCD पैनल के साथ Grey, White, Blue, Red और Orange रंगों में लिया जा सकेगा। इसका मतलब है कि 6।1-इंच वाले iPhone को आप पूरे 5 रंगों में ले सकते हैं।
इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी की ओर से 6.5-इंच वाले iPhone को OLED पैनल के साथ लगभग 1000 डॉलर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है, इसकी कीमत लगभग iPhone X के बराबर ही होने वाली है, हालाँकि कंपनी की ओर से इस नए डिवाइस में आपको ड्यूल-सिम क्षमता जोड़ दी जाने वाली है। इसके अलावा 6.1-इंच वाले iPhone की कीमत जो LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाना है, 700 डॉलर के आसपास होने वाली है, इसका डिजाईन iPhone X की तरह ही होने की उम्मीद है।
यह खबर तब सामने आई है, जब कंपनी ने अभी हाल ही में USB Type C पोर्ट को लेकर जानकारी दी है, इसका मतलब है कि इस डिवाइस को कुछ नए फीचर्स के साथ भी लॉन्च किये जाने के आसार हैं। अब इसके लॉन्च के समय ही आपको सही प्रकार से पता चल पायेगा कि आखिर यह डिवाइस किन खूबियों से लैस होने वाला है।