UMI ने इस स्मार्टफ़ोन को लेकर एक टीज़र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने “फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी.”
चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी UMI ने फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारने की योजना बना रही है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम UMI फेयर है, इस स्मार्टफ़ोन को सितम्बर 25 को चीन में 99 डॉलर यानी लगभग Rs. 6,502 की कीमत में लॉन्च किया गया था.
इसके लिए कंपनी ने एक टीज़र भी किया था जिसके अनुसार, “यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफ़ोन है फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ.” इस टीज़र के पोस्टर में साफ़ दिखाई दे रहा है कि रियर कैमरा के ठीक नीचे यह स्कैनर है.
स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 1280×720 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले मेटल बॉडी के साथ दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट 1.3Ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है, ऐसा कंपनी की ओर से कहा जा रहा है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज आपको मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी का सकते हैं. अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा (सोनी सेंसर के साथ) और ड्यूल LED के साथ इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में आपको 2250mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है जो लगभग 24 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट के साथ ड्यूल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और GPS दिया गया है.