उबन्तु फोन भी होंगे मेड इन इंडिया
कैनोनिकल लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित उबन्तु स्मार्टफोन की निर्मिता कंपनी है. इसने इसी साल अगस्त में भारत में दो स्मार्टफोन एक्वारिश E4.5 उबन्तु एडिशन और एक्वारिश E5 उबन्तु एडिशन लॉन्च किए थे.
लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित उबन्तु स्मार्टफोन की निर्मिता कंपनी कैनोनिकल के मोबाइल भी अब भारत में ही बनेंगे. कंपनी ने इसे मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में ही निर्मित करने की योजना बनाई है.
आपको बता दें कि इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अगस्त में दस्तक दी थी. कैनोनिकल लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित उबन्तु स्मार्टफोन की निर्मिता कंपनी है. इसने इसी साल अगस्त में भारत में दो स्मार्टफोन एक्वारिश E4.5 उबन्तु एडिशन और एक्वारिश E5 उबन्तु एडिशन लॉन्च किए थे. उबन्टू स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन शोपिंग साइट स्नैपडील के पर उपलब्ध हैं. जहां इनकी कीमत Rs. 11,999 और Rs. 13,499 है. दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस लगभग समान है.
यह जानकरी बिजनेस लाइन द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. रिपोर्ट के अनुसार कैनोनिकल का कहना है कि वह लोकल हैंडसेट निर्माताओं से मैन्यूफैक्चरिंग के लिए बात कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार जोरदन शेरमन, मार्केटिंग डायरेक्टर, डिवाइस, कैनोनिकल का कहना है कि ‘हम भारत में फोकस रखना चाहते हैं और इसके लिए हम कई ओईएम पार्टनर्स से लगातार से बातचीत कर रहे हैं.’ साथ ही कंपनी इंटरनेट ऑफ थिंग्स के क्षेत्र में भी विचार कर रही है.
आपको जानकारी दे दें कि, भारत में आसुस, अल्काटेल और वीवो अपने प्रोडक्शन प्लान की शुरूआत कर चुकीं हैं. जबकि वनप्लस, जियोनी और शाओमी ने भारत में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग के लिए फॉक्सकॉन से साझेदारी की है. इसके अलावा लेनोवो और मोटोरोला चैन्नई में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग करेंगी.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile