सोनी के दो अघोषित स्मार्टफोंस को GFXBench पर देखा गया है. इन दोनों डिवाइसेस को यहाँ F3216 और F3311 के नाम से लिस्ट किया गया है. यह दोनों डिवाइस 4.6-इंच की डिस्प्ले और मीडियाटेक चिपसेट से लैस है. हालाँकि F3216 के स्पेक्स F3311 से ज्यादा अच्छे हैं. इस लिस्टिंग के अगर बात करें तो F3216 में 4.6-इंच की फुल HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें 1.9GHz हेलिओ P10 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी दी गई है. यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है और यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 के साथ आएगा. यहाँ सोनी F3216 को 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है.
सोनी F3311 में 760×1280 रेजोल्यूशन वाली HD डिस्प्ले दी गई है. यह 1.3GHz मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 1.5GB की रैम से लैस है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने की बात कही गई है. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 पर काम करता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
क्योंकि सोनी F3216 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है तो ऐसा माना जा रहा है कि यह नया फ़ोन सोनी एक्स्पीरिया C6 स्मार्टफ़ोन का कॉम्पैक्ट वर्जन हो सकता है, जिसे कंपनी इस साल पेश कर सकती है. सोनी एक्सपीरिया Z5 कॉम्पैक्ट को पिछले साल IFA के दौरान पेश किया गया था. इसमें 4.6-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 2GB की रैम के साथ आता है. इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. अभी तक सोनी एक्सपीरिया Z5 कॉम्पैक्ट को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है.
इसे भी देखें: आईबॉल एंडी 5N डूड स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच की डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें: भारत में वाईब K4 नोट के 5 लाख यूनिट बीके – लेनोवो