अभी कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि सैमसंग फोल्डेबल फोन्स पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसका गुप्त नाम “प्रोजेक्ट वैली” है. अब आज एक नयी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें फोन्स के नाम का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी सबसे पहले दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी – Samsung Galaxy X1 और Galaxy X1 Plus. इन दोनों फोन्स के नाम को देखकर ऐसा लग रहा है कि सैमसंग अपने फोन्स की एक नयी सीरीज यानी कि Galaxy X सीरीज बनाएगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
फोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चला है लेकिन रिपोर्ट में यह बताया गया है कि दोनों स्मार्टफोन्स एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे. वहीं एक दूसरी रिपोर्ट, AndroidSoul, की माने तो ये दोनों फोन्स की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. AndroidSoul के अनुसार Samsung Galaxy X1 एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा, वहीं Galaxy X1 Plus का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड नौगट होगा.
इसे भी देखें: फिल्पकार्ट एप्पल फेस्ट: आईफ़ोन 7, आईफ़ोन 6s और कई दूसरे एप्पल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत खास डिस्काउंट
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये दोनों फोन्स में सेकेंडरी डिस्प्ले भी हो सकता है जिसका मतलब है कि ये दोनों फोन्स फ्लिप फोन्स भी हो सकते है. इसके अलावा ये जानकारी मिली है कि दोनों फोन्स में 4K डिस्प्ले होगा तथा बेहतर सुरक्षा के लिए ये कई ऑथेंटिकेशन प्रोसीजर को भी सपोर्ट करेगा जैसे आईरिस स्कैन, फिंगरप्रिंट स्कैन, फेस स्कैन, बायोमेट्रिक तथा हथेली की पैटर्न. रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों फोन्स इस साल के तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च हो सकता है.
इसे भी देखें: LeEco ने लॉन्च किया अपना पहला 4K एक्शन कैमरा, कर सकते है पानी के अन्दर इसका इस्तेमाल