ब्लैकबेरी के दो नए एंड्राइड स्मार्टफोंस की तसवीरें सामने आई हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोंस का कोडनेम Hamburg और Rome हो सकता है. ये ब्लैकबेरी की पहले ही कि परंपरा है कि वह पहले से ही अपने सभी फोंस को कोडनेम देती आई है.
बता दें कि पहले स्मार्टफ़ोन जिसे Hamburg कोडनेम दिया गया है में एक फिजिकल कीबोर्ड नहीं है. शायद इसमें हाल ही में लॉन्च हुए प्रिव की तरह एक स्लाइडर हो सकता है. इन दो लीक तस्वीरों को पूरी तरह से भी उजागर नहीं किया गया है. लेकिन फिर भी इन तस्वीरों को सही प्रकार से देखा जा सकता है. और इनके डाइमेंशन्स को भी देखा जा सकता है.
यह एक 146mm लंबा और 78mm चौड़ा फ़ोन है जैसा कि यहाँ इसे देखकर पता चल रहा है. इसके साथ ही यहाँ जो दूसरी तस्वीर है वह आपको ब्लैकबेरी के लोगो के साथ दिख रही है. कहा जा रहा है कि Hamburg स्मार्टफ़ोन मेटल के साथ बनाया गया है. और इसमें स्क्रीन एक नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसका पॉवर बटन के लेफ्ट साइड में दिया गया है. इसके अलावा इसके अन्य बटन इसके राईट साइड में दिए गए हैं.
साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को इस साल के दूसरे हाल्फ में लॉन्च किया जा सकता है साथ ही इसकी कीमत 400 डॉलर हो सकती है. तो साफ़ है कि यह एक मिड-रेंज एंड्राइड स्मार्टफ़ोन होगा.
इसके अलावा अगर अब दूसरे एंड्राइड ब्लैकबेरी स्मार्टफ़ोन कोडनेम Rome की बात करें तो इसमें एक फिजिकल कीबोर्ड मौजूद है. और यह स्क्रीन के अंदर ही दिया गया है. लेकिन इसमें प्रिव की तरह स्लाइडर नहीं होने वाला है. यहाँ इस फ़ोन में भी आप ब्लैकबेरी के लोगो को देख सकते हैं. लेकिन बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस के स्पेक्स के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. ये बस एक अफवाह और रुमर ही है.