अब आईफो़न पर भी चलेगा ट्रू कॉलर एॅप

अब आईफो़न पर भी चलेगा ट्रू कॉलर एॅप
HIGHLIGHTS

iOS 10 के साथ ट्रू-कॉलर अब आईफोन्स पर चलेगा. CallKIt एक्सटेंशन की वजह से एप्पल ने कर दिखाया है.

पिछले बहूत दिनों से आईफोन यूजर्स ट्रु कॉलर ना होने की वज़ह से अज्ञात नंबर्स को पहचान ने काफी दिक्कते आ रही थी. इसलिए उन्हे कुछ परेशानियों सामना करने पड़ रहा था. लेकिन अब iOS 10 के आ जाने की वजह से अब आईफोन पर भी ट्रू कॉलर एॅप चला सकते है. एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को iOS 10 के साथ लाँच किया. ट्रू कॉलर ने भी अपने एॅप का नया व्हर्जन लाँच किया, जो रियल टाइम कॉल पहचान ने में सक्षम होगा. इसके लिए एप्पल ने ट्रू-कॉलर का एक नया API लाँच किया, जिसका नाम है CallKit Extension. 

“पिछले कई महीनों से एप्पल के साथ काम करके अंतिमत: हमने आईफोन के सेक्युरिटी के लिेए कॉल सोल्युशन ढूंढ़ निकाला, इस बात पर हमें गर्व है” ऐसा ट्रू-कॉलर के VR पार्टनरशिपर्स औऱ ग्रोथ अधिकारी Tom Hsieh ने कहा. रोबोकॉल्स, टेलिमार्केटिंग और फोन स्कैम्स की बढ़ती हुई संख्या देख कर यह कदम उठ़ाना हमारे लिए बहूत जरुरी बन गया था, ऐसा भी उन्होने कहा. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

आईफोन के सुरक्षा और अपरिचित कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए ट्रू-कॉलर और एप्पल मिलकर उठाया ये कदम बहूत फायदेमंद साबित होगा, ऐसा कहा जा रहा है. 

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Poonam Rane Poyrekar

Poonam Rane Poyrekar

Content Writer - Marathi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo