अभी तक ट्रूकॉलर पर कॉल करने वाले से जुड़े जानकारी केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध होती थी, जिससे कई बार हिंदी भाषियों को समस्या भी होती है. किंतु अब यह एप्लिकेशन हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हो गई है.
मोबाइल ऐप ट्रूकॉलर ने अपनी सेवा में एक नया फीचर जोड़ा है. इअके तहत लोग अब हिंदी में भी कॉलर आईडी देख पाएंगे. अब से आपको कॉल करने वाले व्यक्ति की जानकारी हिंदी में प्राप्त होगी.
आपको बता दें कि अभी तक ट्रूकॉलर पर कॉल करने वाले से जुड़े जानकारी केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध होती थी, जिससे कई बार हिंदी भाषियों को समस्या भी होती है. किंतु अब यह एप्लिकेशन हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हो गई है, जिससे की केवल हिंदी पढ़ने वाले लोग भी अब इस ऐप का इस्तेमाल बखूबी कर पाएंगे.
अगर आप इस फीचर को अपने स्मार्टफ़ोन पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको करना ये होगा कि, आपको एप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद आपके फोन पर आने वाली सभी कॉल्स की जानकारी आपको हिंदी में प्राप्त होगी. यह सुविधा सभी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन पर ट्रूकॉलर के 6.10 संस्करण पर उपलब्ध है.
इस बारे में ट्रूकॉलर के कंट्री मैनेजर इंडिया और एशिया वाइस प्रेसिडेंट करि कृष्णमूर्ति ने कहा है कि ‘हिंदी अनुवाद फीचर में काॅल आते ही आपको हिंदी में कॉलर की जानकारी मिल जाएगी.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, ‘अंग्रेजी नहीं बोलने या जानने वाले उपभोक्ताओ को ध्यान में रखकर इस फीचर को पेश किया गया है और अगले छः महीने में देश की लगभग सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रीय भाषाओं को इस प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा.’
गौरतलब हो कि, भारत में 10 करोड़ से अधिक लोग ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं उम्मीद है कि हिंदी भाषा का फीचर जोड़ने पर इसमें बढ़ोतरी होगी.